उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के अफसरों को लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए थे. लेकिन ये लापरवाह अफसर लोगों की समस्याएँ सुनने में कम बल्कि इसका ढिंढोरा पीटने में ज्याद अलगे हुए हैं. ऐसे में इन अफसरों से नाराज़ सीएम योगी ने आज इन्हें जमकर फटकार लगाई है. बता दें कि सीएम ने आज सभी अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए उन्हें लताड़ा है.
ये भी पढ़ें :बड़े खुलासे करने वाले अफसरों का योगी सरकार ने किया तबादला!
तहसील और थानों की समस्याएँ आ रही लखनऊ-
- प्रदेश के लगभग सभी जिलों लोग शिकायतें लेकर सीएम के जनता दरबार पहुँच रहे हैं.
- जिसका बड़ा कारण ये है की इज जिलों के लापरवाह अफसर द्वारा जनता की फ़रियाद नही सुनी जा रही है.
- इस दौरान अगर अफसर जनता की समस्याएँ सुनते भी हैं तो उनका निस्तारण नही हो पता है.
- जिससे परेशान हो कर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर लखनऊ जनता दरबार पहुँचते हैं.
- जिसे देखते हुए सीएम योगी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों को जमकर फटकार लगाई.
- इस दौरान जनसुनवाई में ढिलाई बरत रहे इन अफसरों को पास सीएम के सवालों का कोई जवाब नही था.
- गौरतलब हो कि पद ग्रहण करने के बाद ही सीएम ने अफसरों को प्रति संवेदनशील रहने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें :योगी आदित्यनाथ कल ‘खेलो भारत’ का करेंगे शुभारम्भ
- लेकिन इसके बाद भी लापरवाह अफसर जनता की शिकायतों की सुनवाई नही कर रहे हैं.
- जिसके चलते तहसील, थानों की शिकायतें लखनऊ पहुँच रही हैं.
- जिस पर सीएम ने कहा कि लोगों की समस्याएं वहीं दूर हो, तो लोग लखनऊ नहीं आएंगे.
- गौरतलब हो कि रोजाना 4 से 6 हजार शिकायतें लखनऊ आती हैं.
- इन शिकायतों में सामान्य शिकायतें भी मौजूद रहती हैं.
- जिनकी सुनवाई तहसील और थानों में न होने के चलते लोग मजबूर होकर इन्हें लखनऊ ले आते हैं.
- बता दें की इनमे राशन कार्ड को लेकर शिकायतकर्ता को परेशान करना,जमीन कब्जा, मुकदमा दर्ज न होना जैसी शिकायतें भी रहती हैं.
- इसके साथ मामलों की विवेचना में काफी वक़्त लगने को लेकर भी लोगों की शिकायतें आती हैं.
सीएम ने अफसरों को दिए ये निर्देश-
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने अफसरों को समयबद्ध शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
- साथ ही सीएम ने अफसरों को अपनी कार्यप्रणाली बदलें के लिए भी कहा है.
- सिएन ने कहा कि सभी अफसर लंबित शिकायतों का 31 जुलाई तक निस्तारण करें.
- साथ ही DM, SP शिकायतों की रोज समीक्षा करें.
- इस दौरान सिपाही की छोटी से शिकायत दूर न करने को लेकर भी सीएम ने आज़मगढ़ डीएम को फटकारा है.
आज़मगढ़ से आ रही सबसे ज्यादा शिकायतें-
- बता दें कि 11 लाख 27 हज़ार 621 शिकायतें लखनऊ पहुंची हैं.
- जिनमें से 1.03 लाख शिकायतों का निस्तारण ठीक से नहीं हुआ है.
- बता दें कि पुलिस के स्तर पर करीब 3.07 लाख शिकायतें पहुंची हैं.
- ज्ञातव्य हो कि सबसे ज्यादा शिकायतें आज़मगढ़ जिले से आई हैं.
- जिसे लेकर सीएम ने आज़मगढ़ डीएम को फटकार लगाई है.
- इसके अलावा इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सीतापुर में शिकायतें लंबित है.
- साथ ही आज़मगढ़, वाराणसी एवं लखनऊ में शिकायतें लंबित हैं.
- हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर में भी शिकायतें लंबित हैं.
- नोएडा के डीएम स्तर पर भी शिकायतें लंबित हैं.
यह भी पढ़े –..तो क्या योगी तोड़ देंगे अखिलेश के सपनों का ट्रैक?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें