सीएम योगी आज ईको गार्डेन में एक रैली में पहुंचे हैं उनके आने से पहले नगर निगम ने खानापूर्ति करते हुए गार्डन के कूड़े और गन्दगी को साफ़ करने की बजाय उसे सीएम की नज़रों से छिपाना ज्यादा सही समझा. सीएम के अधिकारियों की इस तरह की कार्यप्रणाली सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाती हैं.
इको गार्डन में जहां CM @myogiadityanath रैली का शुभारंभ करने आ रहे हैं वहीं पड़े कूड़े के ढेर को नगर निगम के कर्मचारी उस पर कालीन बिछा कर उस को छुपा रहे हैं @SanyuktaBhatia @AdminLKO @CMOfficeUP pic.twitter.com/3IBHsDhohx
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 27, 2018
सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में 17 अहम प्रस्ताव हुए पास
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें