उत्तर प्रदेश के सरकारी जिला अस्पतालों में लगातार बरती जा रही लापरवाहियों और डॉक्टरों की लेट लतीफी के चलते मरीजों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल सरकारी स्कूलों में भी देखने को मिलता है. जहाँ शिक्षकों की मन मर्ज़ी से ही उनका आना जाना लगा रहती है. चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की इन बदहालियों को देखते हुए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक अहम् फैसला लेते हुए इन संस्थानों के डॉक्टरों और शिक्षकों को ख़ास निर्देश दिए हैं.
अस्पतालों में मोबाइल नं के साथ लगेंगे डॉक्टरों के फोटो-
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी विभाग में सुधार करने की कोशिशों में लगी हुई है.
- इसी के चलते प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के अफसरों को ख़ास निर्देश दिए हैं.
- जिसके तहत सरकारी अस्पतालो में डॉक्टरो के फोटो और मोबाइल नंबर लगाये जायेंगे.
- जिससे मरीजों आसानी से डॉक्टर की पहचान कर सकेंगे.
- यही नही मरीज़ आपातकाल की स्थिति में डॉक्टर से तत्काल संपर्क भी कर सकेंगे.
- इसी प्रकार प्राइमरी स्कूलो मे भी तैनात शिक्षको के मोबाइल नं और फोटो लगाये जायेंगे.
- जिससे ज़रुरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके.
- सरकार के इस कदम से न केवल प्रदेश चिकित्सा व्यवस्था बल्कि बेसिक शिक्षा में भी ख़ासा सुधार आएगा.
- बता दें कि सीएम ने बुंदेलखंड की एक समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें