- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज गोरखपुर क्लब में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- सीएम ने बटन दबाकर लगभग 87 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, प्रधानमंत्री आवास योजना और आशरा योजना और खाद्द सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/पात्रता कार्ड वितरण किया।
- सीएम योगी ने 36 कार्यक्रमों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा की साल 2014 से केंद्र की सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया।
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की आप सब जानते है की ढेढ़ वर्ष पूर्व बीजेपी की सरकार बनी, 4 वर्ष पहले केंद्र की बीजेपी सरकार बनी और प्रधानमन्त्री जी ने बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओं का लाभ लोगों को दिया।
15 लाख लोगों को दिया आवास – सीएम
- इस दौरान सीएम ने कहा की 11 लाख ग्रामीण छेत्र और शहरी छेत्र में 4 लाख लोगों यानी कि 15 लाख लोगों को आवास दिया
- पूर्व की सरकारो के एजेंडे में ऐसा नहीं था,शाशन की योजनाओ का लाभ हर किसी को मिले ये इस सरकार में हुआ- CM
- जिन लोगो को आज चाभी मिली उनके चेहरे की चमक बता रही है कि आज उनका भी आवास गोरखपुर में शहर में हो गया- CM
- सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा की ये आवास पगले भी बन सकते थे लेकिन पूर्व की सरकारों ने बासभोड़ लोगों, शोषित समाज की जनता की नही सिर्फ जातिगत राजनीति करते थे, जबसे बीजेपी सरकार आई तब से सबका आवास का योजना का सपना पूरा हुआ, आज 100 बासफोड़ समाज के लोगो को आवास दिया।
- प्रदेश के अंदर हमने वेंडर जोन बनाने की योजना बनाई है, जिनको सड़को से हटाया जा रहा है उनको पुनःस्थापित करने के लिए जिला प्रशासन को पहल करनी होगी-CM
- सड़को पर से अतिक्रमण हटाए, वहां रहने वाले व्यापरियो के लिए एक योजना बनाएं अधिकारी- CM
- उन्होंने कहा की कोई भी गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित नही रह पाएगा।
- कुष्ठ रोगों को आज हमने अंतोदय कार्ड दिया, जल्द ही इन लोगो को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत योजना देगे-CM
स्वास्थ की बेहतर से बेहतर योजनाए होंगी
- गोरखपुर में सीघ्र ही स्वास्थ की बेहतर से बेहतर योजनाए होंगी, जिससे इंसेफ्लाइटिस जैसी बिमारी से निपटा जा सके, इसकी शुरुआत मेडिकल कालेज में हो चुकी है- CM
- मुख्यमंत्री ने कहा की AIIMS का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा ,हम जानवरी फ़रवरी 2019 में इसकी ओपीडी चालू कर देंगे, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार नेपाल के मरीजों को लाभ मिलेगा –CM
नेपाल, बैंगलोर, मुंबई की मिलेगी उड़ान
- हमने स्पाइस जेट से mou किया जिससे गोरखपुर से नेपाल बंगलोर मुंबई की उड़ान मिलेगी-CM
- 1990 में फर्टिलाइजर कारखाना बंद होने से लोग प्रभावित हुए आज उसका कार्य फिर से चल रहा है,वाटर पार्क, चिड़ियाघर जैसी सुविधाए सीघ्र गोरखपुर में होगी- CM
- गोरखपुर में सड़को के फोरलेन का जो काम किया जा रहा है आने वाले समय में यात्रा सुगम और बेहतर होगि CM
- जो लोग समाज को जाती धर्म मे बाँटते थे अपराध फैलाते थे उनके मंसूबे फेल हो रहे है,10 12 साल पहले लोग त्योहारों को मनाने के लिए नही निकलते थे अब डरते थे लेकिन अब निकलते है,क्योकि जानते है अब गलत नही होगा जो गलत करने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी- CM
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=NY4JioT6nxU” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें