उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 14 जून से गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर(CM yogi gorakhpur) एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टर्मिनल का उदघाटन किया और कार्यक्रम का संबोधन भी किया। इस दौरान केन्द्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी एयरपोर्ट के बाद हरनामपुर गांव पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश(CM yogi gorakhpur):
कब्जे हटाये जा रहे हैं(CM yogi gorakhpur):
- सरकारी और गरीबों की जमीनों से कब्जे हटाये जा रहे हैं।
- गरीबों की जमीन पर कब्जे करने वालों को बख्शेंगे नहीं।
- बाबा साहब के नाम पर विकास होने अच्छी बात है।
- प्रदेश में नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की।
दूध पीकर गायों को आवारा छोड़ना सही नहीं(CM yogi gorakhpur):
- गायों को आवारा छोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
- दूध पीकर गायों को आवारा छोड़ना सही नहीं है।
- गांव के लोगों को जागरूक करने की जरुरत है।
- पशुपालन के क्षेत्र में हमें आगे बढ़ना है।
- सरकार विकास के क्षेत्र में भरपूर सहयोग करेगी।
- रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- डॉ० अम्बेडकर के मिशन को प्रदेश और केंद्र सरकार आगे बढ़ा रही है।