सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर होंगे, जहाँ से वो कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये पहला कुशीनगर दौरा है. कुशीनगर से लौटने के बाद सीएम गोरखपुर में दो दिनों तक रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
25 मई का सीएम का कार्यक्रम:
- 9.25 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन.
- 9.30 पर राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा कुशीनगर को रवाना.
- 17.10 पर सर्किट हाउस के हैलीपैड पर आगमन.
- 17.15 पर कार द्वारा सर्किट हाउस पहुँचेंगे.
- 17.25 पर दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के पुस्तकालय भवन सभागार में आगमन,
- 17.30 से 18.30 तक डॉ. वेद प्रकाश पांडेय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के पुस्तक का विमोचन.
- 18.30 पर दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के पुस्तकालय भवन सभागार से प्रस्थान.
- शाम 18.35 पर आगमन सीतापुर नेत्र चिकित्सालय पार्क रोड.
- शाम 18.35 से 19.00 बजे तक आईएमए गोरखपुर द्वारा निःशुल्क ओपीडी का शुभारम्भ.
- 19.00 बजे सीतापुर नेत्र चिकित्सालय पार्क रोड से प्रस्थान.
- 19.10 पर आगमन गोरक्षनाथ मंदिर, रात्रि विश्राम।
मुख्यमंत्री का कुशीनगर में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:
26 मई का सीएम का कार्यक्रम:
- सुबह 9.30 से 10 .45 मिनट तक जनता दरबार.
- 10:45 पर प्रस्थान गोरक्षनाथ मंदिर से.
- 10.55 पर आगमन एमपी कॉलेज.
- सुबह 11 बजे से 1 बजे तक केंद्र में तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम एमपी कॉलेज ग्राउंड में.
- दोपहर 13.05 पर प्रस्थान एमपी कॉलेज से.
- दोपहर 13.15 पर आगमन गोरक्षनाथ मंदिर
- 13.15 से 14.45 मिनट तक आरक्षित.
- 14.45 पर प्रस्थान गोरक्षनाथ मंदिर से.
- 15.00 बजे आगमन सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन.
- 15.00 बजे से लेकर 4 बजे तक सिविल कोर्ट बार द्वारा आयोजित स्वागत समारोह.
- शाम 4 बजे सिविल कोर्ट बार से प्रस्थान.
- शाम 4 बजकर 20 मिनट पर आगमन गोरखपुर एयरपोर्ट.
- 4बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना.