उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की धमक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक के बाद एक तूफानी दौरे करते हुए भाजपा के पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जिलों के दौरे पर पहुंचे थे, वहीँ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जिलों हरदोई और गोरखपुर के दौरे पर थे, जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरदोई जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
हरदोई चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
सपा-बसपा ने नगरीय को नरकीय बना दिया:
- सपा विकास की बात करती है लेकिन विकास नही बल्कि सपा बसपा ने नगरीय को नारकीय बना दिया है और कानून व्यवस्था अच्छी नही थी,
- जिससे उद्योगपति नही आ रहे थे,
- आज अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहा और उद्योग लग रहे हैं
- आज दंगे नही हो रहे क्योंकि, अपराधी जानते हैं घुसकर मारेंगे इसलिए अपराधी भाग रहे।
- दुनिया के उद्योगपति अब आगे आ रहे हैं ,अभी बिल गेट्स आये थे
- डेढ़ दर्जन से अधिक दुनिया के राजदूत आये है उद्योग लगाने के लिए,
- जब उद्योग लगेंगे तो यूपी के नौजवान बाहर नही जाएंगे।
- माहैल बन रहा है, स्वच्छता के लिए काम कर रहे है,
- ऐसे लोगों को चुने जो आपकी बातों को सुने बिजली पानी सड़क के लिए न भटकना पड़े,
- माहौल बदला है प्रदेश में निवेश की संभावना बढ़ी है,
जो 15 वर्षों में नहीं हुआ 5 वर्षों में होगा:
- सुरक्षा का माहौल है, नगर में विकास हुआ,
- सुद्रढ़ हुई नगर की व्यवस्था तो विधायक-सांसद के पास नही जाना पड़ेगा और काम होगा,
- हर काम के लिए आज जाना पड़ता है
- बड़ी योजनाओं के लिए सांसद विधायको को समय दीजिये, नगर के लिए चेयरमेन को दीजिये
- 15 वर्षों में जो काम नही हुआ 5 वर्षों में होगा,
- पैसे की कमी नही होने दी जाएगी,
- मंत्री ठेका नही उठाएगा, जनता योजनाएं तय करेगी
- आज अवसर आया है लाभ उठाएं भाजपा का नगर निकाय में बोर्ड गठित हो सके इसके लिए भाजपा के हाथों को मजबूत करें