कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान:
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया की 28-29 जुलाई को लखनऊ में पीएम मोदी दौरे पर आएंगे और इसके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है| उनके आने की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं| उन्होंने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को प्रधान मंत्री के दौरे को ले कर दिशा निर्देश दिए हैं|
स्वास्थ्य मंत्री ने 10 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगामी लखनऊ दौरे के बारे में भी बताया और ये भी बताया की मंत्री परिषद् में इसको लेकर भी चर्चा हुई थी|
बता दें की अगले हफ्ते प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में 2 दिन के दौरे पर होंगे| उनके आने की तैयारियां शहर में ज़ोरों शोरों पर चल रही हैं| सड़कों की साफ़ सफाई से ले कर रंगाई पुताई तक सब हो रहा है|
इससे पहले नरेन्द्र मोदी कई बार लखनऊ आ चुके हैं| परन्तु पहली बार 2016 में आये थे| नमो 11 साल में लखनऊ आने वाले पहले प्रधानमंत्री थे|
सफाई और रंग-रोगन में लगा नगर निगम:
बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 व 29 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रदेश भर के उद्योगपति भी शामिल होंगे. इसके मद्देनजर नगर निगम शहर को चमकाने में काम में लगा हुआ हैं. नगर निगम ने लगभग एक हजार कर्मचारियों की को इस काम में लगाया हैं.
सोमवार को दिनभर लोहिया पथ से हाईकोर्ट जाने वाला पुल, लोहिया पार्क के आसपास, राजीव चौक, शहीद पथ आदि स्थानों पर डिवाइडर को साफ कर उसकी पुताई हुई ।
इसके अलावा सड़क के किनारे झाड़ू लगाने के साथ नालियों की सफाई हुई और कूड़ा भी तत्काल उठाया गया।
आगामी कार्यक्रम:
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 15 अगस्त को वन विभाग द्वारा वृहद रूप से किए जाने वाले वृक्षारोपण के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की।