24 जनवरी से चल रहे प्रथम यूपी दिवस का समापन हो गया। इस मौके पर राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व केशव मौर्य मौजूद रहे। साथ ही मंत्री चेतन चौहान व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर युवा संगम कार्यक्रम के तहत कई विश्वविद्यालयों से आए छात्रों ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपनी नीतियां पेश की जिसे मुख्यमंत्री ने सराहा और उनकी विकास नीतियों पर विचार करने की बात कही। वही इस मौके पर संस्कृति, कला, खेल, निर्यात, व तमाम क्षेत्रों में ख्याति पाने वाले, उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम विभूतियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल राम नाईक ने सम्मानित किया।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
कई हस्तियाँ हुईं सम्मानित:
यूपी दिवस के समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें एक्सपोर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्नल विजय सिंह तोमर, पत्रकार श्याम कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही रियो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक, रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु व ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाली पहली महिला जिमनास्ट दीपा कर्माकर को 1 करोड़ रुपये की चेक देकर सम्मानित किया गया।
[foogallery id=”176603″]
पूर्व सरकार पर कसा तंज :
26 जनवरी को यूपी दिवस दिवस के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य होता है, रियो ओलंपिक में पदक जीतने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पिछली सरकार ने धनराशि देकर सम्मानित करने की घोषणा की लेकिन वो उसे पूरा नहीं कर पाए। जिन्हें खेल मंत्री चेतन चौहान की राय-मशविरा के बाद आज यूपी दिवस में आयोजित सम्मान समारोह पर सम्मानित किया जाना है। वहीं उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में युवाओं के लिए 5 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा यह वित्तीय वर्ष हम युवाओं को समर्पित करना चाहते हैं जिनके लिए हम 5 लाख नौकरी ला रहे हैं।