मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज भदोही दौरे पर हैं। जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने 86 करोड़ की 106 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. कैराना और नूरपूर में मिली हार का दर्द भी भदोही में झलका. उन्होंने कहा कि वे जातिवाद और परिवारवाद से इतर काम करते हैं तब भी उनको इसका श्रेय नहीं मिलता हैं.
सीएम योगी के संबोधन की अहम बाते:
-सीएम योगी ने कहा कि, “कांग्रेस, बसपा और सपा ने विकास नहीं किया.
-मोदी सरकार में हुए सबसे ज्यादा विकास के कार्य।
-भाजपा को कुछ लोग दलित विरोधी कहते है लेकिन उनसे पूछे कि उन्होंने क्या किया.
-भाजपा सभी वर्गो के लिए काम कर रही है।
-भदोही में लगेगा कूड़ा से बनने वाला बायो फ्यूल का संयत्र.
-1200 करोड़ रुपया से स्थापित होगा सयंत्र।
कैराना-नूरपुर उपचुनावों की हार का दर्द पर झलका:
सीएम योगी ने लोगों की संबोधित करते हुए कहा की जब हम हर वाद से ऊपर उठकर दलितों, पिछड़ों, किसानों और बेरोज़गारों के लिए काम कर रहे हैं तो इसका श्रेय हमें क्यूं नही मिलता।
-जातिवाद हो या परिवारवाद या सम्प्रदाय वाद हो विकास इन सभी वाद से ऊपर है।
-बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाने वालों से पूछना चाहिए कि कितने दलितों को बिजली कनेक्शन मिला.
-उनसे पूछिये कितनों के घर मे शौचालय बनवाए।
-जब बीजेपी बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम कर रही है तो इसका श्रेय भी बीजेपी को मिलना चाहिए।
CM योगी कालीन नगरी को देंगे 86 करोड़ की सौगात
इसके बाद 2019 के चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 सांसद, 55 विधायक और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान 7 घंटे के भदोही दौरे के दौरान सीएम योगी कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।