उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 5 जून को अपने एक दिवसीय कानपुर दौरे पर हैं। यहां मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम कानपुर को कई सौगात देंगे इनमे वह कई योजनाओं का शुभारंभ और कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट पर थी। सीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए थे। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि निर्धारित रूट से ही लोगों को जाने दिया गया। सीएम जिन मार्गों पर गए उन कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया था।
ये हैं सीएम योगी के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सीएम योगी सुबह 11:00 बजे कानपुर रेलवे कालोनी पहुंचे। यहां वह आईटीएमएस कंट्रोल रूम गए और आईटीएमएस का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम ने वृक्षारोपण में भाग लिया। सीएम ने दोपहर 12:20 बजे गंगा हरीतिमा अभियान से जुड़े लोगों का सम्मान किया। 12:35 बजे सीएम योगी ने कार्यक्रम में पधारे लोगों को सम्मानित किया। दोपहर 1:50 बजे सीएम योगी कानपुर से लखनऊ रवाना हो गए।
सीएम के आगमन को लेकर यातायात डायवर्जन
➡यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीएम के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि रामादेवी की ओर से टाटमिल की तरफ आने वाला यातायात मनोज इंटरनेशनल होटल (पीएसी मोड़) से आगे नहीं जा सकेगा। यह यातायात मनोज इंटरनेशनल होटल से बायें मुड़कर श्याम नगर बाईपास से यशोदा नगर होते हुए टाटमिल की ओर जा सकेगा।
➡पैराशूट, कैंट एरिया और माल रोड से जाने वाला यातायात सीओडी पुल से उतरकर दाहिने मुड़कर पैराशूट तिराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
➡मनोज इंटरनेशनल होटल एवं सुजातगंज की ओर से आने वाला यातायात पैराशूट तिराहे से टाटमिल चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पैराशूट तिराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
➡अफीमकोठी जीटी रोड, घंटाघर और नयापुल बाबूपुरवा की ओर से आने वाला यातायात टाटमिल चौराहे से सीओडी पुल और रामादेवी की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात टाटमिल चौराहे से नयापुल बाबूपुरवा होकर अपने गंतव्य को जाएगा।
➡राकेट तिराहा से रेलबाजार होकर जीटी रोड की ओर आने वाला यातायात कैंट हॉस्पिटल तिराहे से आगे नहीं जा सकेगा। यह यातायात हॉस्पिटल तिराहे से फेथफुलगंज, रेलवे स्टेशन मार्ग और शिव नारायण टंडन सेतु से उतरकर बायें मुड़कर पैराशूट होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।