उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर देने की बात कह रही है, सूबे के गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद से उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ऐसे मामलों में अधिक सतर्क हो गया है, इसी क्रम में शनिवार 9 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में मेदांता मेडिक्लीनिक का शुभारम्भ किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेदांता का शुभारम्भ:
- राजधानी लखनऊ में शनिवार को मेदांता मेडिक्लीनिक का शुभारम्भ किया गया।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मेदांता मेडिक्लीनिक का शुभारम्भ किया।
- मेदांता का निर्माण राजधानी लखनऊ स्थित सिकंदरबाग़ चौराहे पर किया गया है।
- इस मौके पर मेदान्ता ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन, स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री बृजेश पाठक और मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के संबोधन के मुख्य अंश:
- मेदान्ता अस्पताल का यूपी में पहला चैप्टर तैयार हुआ है।
- जल्दी ही 1000 बेड का मेदान्ता अस्पताल शुरू हो जाएगा
- हमारी सरकार की कोशिश है कि पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को कम कीमत पर उपलब्ध कराएगी
- पुर्वांचल में भी मेदांता अस्पताल बनाने की बात चल रही है।
- 23 करोड़ जनता के लिए सुविधा बढ़ाएं जाएंगे।
- पूर्वांचल में भी आधुनिक सुविधा वाले अस्पताल को तैयार करने की तैयारी है।