उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी पहुंचे। जहाँ रामनगर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन व संग्रहालय का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल राम नईक ने किया।
बीएचयू बवाल की ली जानकारी:
वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादूर शास्त्री एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में सीएम योगी ने स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से बीएचयू में हुए बवाल को लेकर जानकारी भी ली।
आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि बवाल को देखते हुए बीएचयू के हॉस्टलों को खाली करा दिया गया है।फिलहाल मामला अभी शांत है।
बैठक के बाद सीएम योगी व राज्यपाल पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने रामनगर के लिए निकल गए। जनमानसो को स्मृति संग्रहालय और भवन सर्मिपत किया जाएगा ।
स्मृति भवन के निर्माण में लगे 7 साल :
बता दे की वर्ष 2011 में स्मृति भवन का निर्माण शुरू हुआ था.
[penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=””]पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के पैतृक आवास को स्मृति भवन व संग्रहालय के रूप में बनाने की घोषणा जनवरी 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार में की गई थी।[/penci_blockquote]
उसी समय से संग्रहालय का निर्माण शुरू हुआ जो बाद में बंद हो गया।
कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने संग्रहालय बनाने में सात वर्ष लगा दिए।
रामनगर में सीएम योगी ने लोगों मुलाकात भी की।
संग्रहालय में उन्होंने करीब आधा घंटा समय भी व्यतीत किया। रामनगर में आयोजित समारोह में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री ने वहां से पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान किया।
मंडलीय समीक्षा बैठक में हुए शामिल:
वहां से वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये। जहाँ मुख्यमंत्री ने मंडलीय सभागार में मंडलीय समीक्षा की बैठक की।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गाँधी अध्ययन पीठ में आयोजित पर्यावरण कुंभ व लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए.
उसके बाद मुख्यमंत्री ने लखनऊ के लिए प्रस्थान किया.