सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम योगी आज महेसरा पहुँचे थे जहाँ नए बने पूल का लोकार्पण करने के बाद नयी सड़क का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. दीप जलाकर सीएम योगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

सीएम योगी ने किया नए पुल का लोकार्पण

इस शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में आये सभी लोगों का स्वागत करने के साथ सीएम योगी ने संबोधन शुरू किया. सीएम योगी ने बटन दबाकर किया लोकार्पण शिलान्यास और सभी विभागों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि तीन बार इस पूल की मरम्मत हुई. 2003 से लेकर 2017 तक कि सरकारों के एजेंडा में विकास नही था, सिर्फ लूट खसोट था. पिपराइच, गोरखपुर और कम्पियरगंज विधानसभा को जोड़ता है. सिद्धार्थनगर नेपाल तक लोग इस मार्ग से जाते है
10 महीने में यूपी में लगातार विकास हो रहा है.

हर जिले में विकास कार्यों की हुई शुरुआत

सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ गोरखपुर में ही नही मैं जिस जिले में जा रहा हूँ, उस  जिले में 500 से 800 करोड़ की सौगात दे रहा हूँ. बिजली जो सिर्फ 4 जिलों को मिलती थी अब पूरे यूपी को मिल रही हैं. पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बीछ रहा है. पीएम मोदी देशहित के कार्य कर रहे हैं और उन्ही के निर्देशों पर केंद्र सरकार के मिले पैसों से यूपी में राज्यमार्ग बन रहे हैं. किसानों के विकास और बेरोजगार देने के लिए सरकार कटिबद्ध है. 125 करोड़ आबादी का भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.

माफियाओं की कोई जगह नहीं प्रदेश में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम जन को कोई समस्या न होइसका ध्यान प्रशासन दे.  प्रदेश में अपराधियों और मफिया के लिए कोई जगह नही है. हमारी सरकार यूपी के 22 करोड़ लोगों के विकास के लिए कटिबद्ध है. हर जनपद में सभी को स्वास्थ्य की सुविधाएँ देंगे जिसके लिए हम धन का आवंटन करेंगे. एक सप्ताह के अंदर सारे कार्ये इस पूल के पूरे हो जाएंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें