प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी और गोंडा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। बता दें की लगातार हो रही बारिश के कारण कर्नलगंज के नकहरा गांव में अस्थाई बांध कट गया. जिससे कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गये और जन जीवन को भारी नुकसान हो रहा हैं.

लखीमपुर खीरी/गोंडा में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी आज कर्नलगंज तहसील के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में आ रहे हैं।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वे आज दोपहर 12 बजे तक पाल्हापुर चचरी में पहुंचेंगे। यहां से वह एल्गिन चरसड़ी तटबंध का निरीक्षण करेंगे।

बता दें कि गोंडा जिले के एल्गिन चरसड़ी तटबंध का निर्माण मुलायम सिंह के कार्यकाल में साल 2006-07 में 14 करोड़ की लागत से हुआ था। जिसके बाद अब तक इस बाँध की मरम्मत में 100 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं, बावजूद इसके बरसात के कारण बाँध की स्थिति काफी बदहाल है. एल्गिन चरसड़ी तटबंध के कारण गोंडा और बाराबंकी के करीब सवा सौ गांवों और साढ़े छह सौ मजरों के लिए स्थायी संकट हो गया हैं.

सीएम योगी करीब 30 मिनट तक तटबंध का जायजा लेने के बाद बाढ़ राहत को लेकर किए गए प्रशासनिक प्रबंध का जायजा लेंगे। साथ ही बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

सीएम योगी का आज का कार्यक्रम:

सुबह 10.10 बजे लखनऊ से होंगे रवाना.

सुबह 11 बजे सीएम योगी शारदा बैराज हैलीपेड उतरेंगे.

सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक बाढ़ राहत कार्यों की करेंगें समीक्षा और बाढ़ पीडितों से करेंगें मुलाकात.

सुबह 11.30 बजे शारदा बैराज हैलीपेड से गोंडा के लिए करेंगें प्रस्थान.

12 बजे पहुंचेंगे गोंडा.

दोपहर 12:15 बजे एल्गिन-चरसारी बांध का करेंगे निरीक्षण.

दोपहर 12:15 बजे से 12.45 बजे एल्गिन-चरसारी बांध और बांढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात.

दोपहर 12.55 बजे गौंडा से करेंगें प्रस्थान.

कानपुर: बाढ़ पीड़ितों ने रोड जाम कर किया बवाल, पुलिस पर पथराव गाड़ियां फूंकी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें