Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CM योगी आज करेंगे गोंडा और लखीमपुर खीरी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी और गोंडा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। बता दें की लगातार हो रही बारिश के कारण कर्नलगंज के नकहरा गांव में अस्थाई बांध कट गया. जिससे कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गये और जन जीवन को भारी नुकसान हो रहा हैं.

लखीमपुर खीरी/गोंडा में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी आज कर्नलगंज तहसील के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में आ रहे हैं।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वे आज दोपहर 12 बजे तक पाल्हापुर चचरी में पहुंचेंगे। यहां से वह एल्गिन चरसड़ी तटबंध का निरीक्षण करेंगे।

बता दें कि गोंडा जिले के एल्गिन चरसड़ी तटबंध का निर्माण मुलायम सिंह के कार्यकाल में साल 2006-07 में 14 करोड़ की लागत से हुआ था। जिसके बाद अब तक इस बाँध की मरम्मत में 100 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं, बावजूद इसके बरसात के कारण बाँध की स्थिति काफी बदहाल है. एल्गिन चरसड़ी तटबंध के कारण गोंडा और बाराबंकी के करीब सवा सौ गांवों और साढ़े छह सौ मजरों के लिए स्थायी संकट हो गया हैं.

सीएम योगी करीब 30 मिनट तक तटबंध का जायजा लेने के बाद बाढ़ राहत को लेकर किए गए प्रशासनिक प्रबंध का जायजा लेंगे। साथ ही बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

सीएम योगी का आज का कार्यक्रम:

सुबह 10.10 बजे लखनऊ से होंगे रवाना.

सुबह 11 बजे सीएम योगी शारदा बैराज हैलीपेड उतरेंगे.

सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक बाढ़ राहत कार्यों की करेंगें समीक्षा और बाढ़ पीडितों से करेंगें मुलाकात.

सुबह 11.30 बजे शारदा बैराज हैलीपेड से गोंडा के लिए करेंगें प्रस्थान.

12 बजे पहुंचेंगे गोंडा.

दोपहर 12:15 बजे एल्गिन-चरसारी बांध का करेंगे निरीक्षण.

दोपहर 12:15 बजे से 12.45 बजे एल्गिन-चरसारी बांध और बांढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात.

दोपहर 12.55 बजे गौंडा से करेंगें प्रस्थान.

कानपुर: बाढ़ पीड़ितों ने रोड जाम कर किया बवाल, पुलिस पर पथराव गाड़ियां फूंकी

Related posts

ग्यारह भाषाओं में पढ़ा जा सकता है गीता का श्लोक

Vishesh Tiwari
7 years ago

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने साधा भाजपा पर निशाना, प्रदेश में फर्जी इंकाउन्टर हो रहे है, जाति धर्म के आधार पर लोगों की चुन-चुन कर हत्या की जा रही है, बालात्कार की घटनाएं देश और प्रदेश पर कलंक है – नरेश उत्तम, सपा – बसपा का गठबन्धन जारी रहेगा, सपा-बसपा गठन्धन लोकसभा चुनाव में भाजपा का करेगें सफाया, गठबन्धन ने दो लोकसभा उपचुनावों में जीत हासिल की – नरेश उत्तम, एक निजी कार्यक्रम में मऊ जा रहे नरेश उत्तम ने आजमगढ़ में दिया बयान।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

तो मन्नान को पोस्टर बॉय बनाना चाहता है हिज्बुल..

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version