उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 जून को लखनऊ में स्थित चक गजरिया में बने अमूल दुग्ध डेरी का निरीक्षण किया और उनकी कार्यशैली को जाना। इस दौरान सीएम योगी (cm yogi) ने पूरी डेरी का स्वयं निरीक्षण किया और अधिकारियों से मुलाक़ात की।

सीएम योगी ने चखे अमूल के उत्पाद :

  • 17 जून को सीएम योगी चक गजरिया में बने अमूल डेरी का निरीक्षण करने पहुँचे थे।
  • इस दौरान उन्होंने स्वयं पूरी डेरी का निरीक्षण किया और कार्यशैली को जाना।
  • इसके उन्होंने अमूल डेरी में बने दुग्ध उत्पादों का भी स्वाद लिया।
  • अमूल डेरी का यह नया प्लांट सुल्तानपुर रोड पर बना हुआ है।
  • यह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था।
  • सीएम योगी ने पद सँभालते ही पिछली सरकार के कामो को खंगालना शुरू कर दिया है।
  • आपको बता दें कि अमूल प्लांट में 2 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है।
  • वहीँ अमूल अब इसे बढ़ाकर 5 लाख लीटर करने की तैयारी कर रहा है।
  • उत्तर प्रदेश के सभी जिलो को यहीं से दूध पहुँचता है।
  • यह पूरा अमूल प्लांट 300 करोड़ रुपयों की लागत से बना हुआ है।
  • अमूल प्रदेश के लगभग  60 हजार लीटर दूध किसानो से खरीदता है।
  • इसके लिए किसानो को 38 रूपये प्रति लीटर का दाम दिया जा रहा है।

[ultimate_gallery id=”82552″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें