Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी ने हवाई यात्रा कर माघ मेले का निरीक्षण किया

 सीएम योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद  पहुंचे। सीएम योगी विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित संत सम्मेलन मे शिरकत किये। इसके दौरान सीएम ने माघ मेले में स्वच्छता से संबंधित पहलुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने हवाई निरीक्षण कर माघ मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आय़े लोगों की निगरानी कर जायजा लिया। वही सीएम योगी ने संगम नगरी में लेटे हनुमान जी के दर्शन किये।

सीएम योगी ने हवाई यात्रा कर माघ मेले का लिया जाएजा

सीएम योगी ने कहा कि प्रयाग की धर्ती पर संतो के आशिर्वाद लेने आय़ा हूं। संतो के आशीर्वाद से देश में ऐसी सरकार है।

ये भी पढ़ें : यूपी की जेलों से ऑपरेट हो रहे 178 नंबर!

जिसका गौरव विश्व में बढ़ रहा है। आगे सीएम ने कहा कि बिना मांगे ही सब कुछ मिल रहा है। संतो का केवल आशीर्वाद मिले यही सब कुछ है।

ये भी पढ़ें : सीएम के गढ़ में मौत का कहर, 48 मौतों का जिम्मेदार कौन?

सीएम ने कहा कि देश में अंदर 12 लाख संत है। ये संत गोबंस की रक्षा कर सकते है। हर जिले में गौशाला बनेगा। जहां चार से पांच हजार गौ वंस रह सकते है। वहीं सीएम ने कहा कि समाज आधारित व्यवस्था चले, गौ संरक्षण करने वालों को सरकार पूरी मदद करेगी। कुंभ मेले का एक मार्ग दर्शक मंडल बनेगा। कुंभ में हम अच्छी व्यवस्था देने जा रहे है।

20 हजार करोड़ रुपया से नदियों की अविरलता बनी रहे। इसमें कोई गंदगी न गिरे इसके लिए केंद्र ने बजट दे दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के विभाजन के लिए षडंयत्र रचा जा रहा है। हर गांव में संत निवास करते है वह विभाजन को रोक सकते है।

कुम्भ 2019 की सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है ।

पहली बार कुम्भ का लोगो जारी किया है।

लोगो के माध्यम से पूरी दुनिया में कुम्भ जाना जायेगा।

ये भी पढ़ेंं : 1984 सिख दंगे: HC ने योगी सरकार से माँगा हलफनामा!

मेले से एकात्मता का भाव पैदा होता है।

यहां अमीर गरीब में कोई भेद भाव नहीं होता।

कुम्भ में संतो को भी लोगों के स्वागत के लिये आगे आना होगा।

कुम्भ के पीछे के वैज्ञानिक और अध्यात्मिक ताकत को लोगों को बताना होगा।

ये भी पढ़े : केंद्र ने संयुक्त सचिवों को चढ़ाया ‘तबादला एक्सप्रेस’ में!

पीएम ने भी संकल्प से सिद्धि की बात कही है ।

भारत मजबूत होगा संत ताकत मजबूत होगा।

संत मजबूत होगा तो आध्यात्मिक ताकत मजबूत होगी।

कहा जो करना है उसे कहना नहीं होता है।

Related posts

हरदोई में सड़क हादसे में नगर पालिका अध्यक्ष की मौत

Desk
2 years ago

बुजुर्ग की हत्या कर खेत में फेंका शव

Sudhir Kumar
7 years ago

बीबीडी यूनिवर्सिटी: पानी के टैंक में डूबकर युवक की मौत!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version