Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जाने कैसा रहा CM योगी का प्रतापगढ़ में दलित के यहां भोजन और रात्रि प्रवास

CM Yogi kept in deception: dinner at Lekhpal House not Dalit dayaram home-1

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अफसरों ने धोखा दे दिया। जिस मकान में मुख्यमंत्री को भोजन कराया गया वह लेखपाल आशाराम का था। दरअसल पहले आशाराम के घर ही CM के भोजन की तैयारी थी। लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें सरकारी कर्मचारी बताते हुए विरोध कर दिया। इस पर अफसरों ने खेल करते हुए सूचना प्रसारित करा दी कि cm दयाराम सरोज के घर भोजन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेखपाल आशाराम के घर में ही भोजन कराया गया। लेकिन सारी व्यवस्था दयाराम को सौंप दी गई। उनके परिवार को वहीं बुला लिया गया, CM से अनजान रहे।

ग्रामीणों के विरोध पर एसडीएम ने बदला पैतरा

पट्टी तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात आशाराम सरोज के घर पहले मुख्यमंत्री को रात्रि प्रवास के दौरान भोजन कराने का कार्यक्रम बनाया गया था। इसका ग्रामीण यह कहते हुए विरोध करने लगे कि करोड़पति लेखपाल के घर CM नहीं रुकेंगे। विरोध को देखते हुए SDM पट्टी जय प्रकाश मिश्रा ने नया पैंतरा आजमाया। सभी को बताया गया कि cm लेखपाल आसाराम के घर नहीं बल्कि उनके भाई दयाराम के घर भोजन करेंगे। लेखपाल आसाराम बापू उनके भाई दयाराम बेचू राम के मकान अलग-अलग हैं।

लेखपाल की लगा दी गई ड्यूटी

दयाराम की बात सामने आने पर ग्रामीण शांत हो गए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेखपाल आशाराम के आलीशान मकान में ही दयाराम के परिवार को बुला लिया गया। सभी के पास भी बना दिए गए। इसी में लेखपाल के परिवार के सदस्य भी शामिल हो गए। सीएम के आगमन के दौरान लेखपाल की ड्यूटी क्षेत्र में लगा दी गई। चौपाल के पहले तक लोग यही समझ रहे थे कि cm भोजन करने के लिए दयाराम के घर जा रहे हैं। लेकिन मंगलवार को इस बात का खुलासा हो सका कि आशाराम के घर में ही CM ने भोजन किया। इस बाबत SDM पट्टी जयप्रकाश मिश्र ने बताया कि cm ने जिस मकान में खाना खाया और लेखपाल के भाई दयाराम का ही है।

सीएम ने की परिवार से की बात

CM Yogi kept in deception: dinner at Lekhpal House not Dalit dayaram home

दयाराम के घर (आशाराम का असली घर) पहुंचे मुख्यमंत्री भोजन करने के बाद परिवार के एक एक सदस्य से मिलने लगे। दयाराम के बड़े भाई बेचूराम की पुत्रवधू मंजू से योगी ने पूछा क्या करती हो? इस पर मंजू ने ब्यूटी पार्लर चलाने की बात कही। CM ने उनसे गांव की बालिकाओं को शिक्षित करने में मदद का आव्हान किया। इस बीच दयाराम का नाती कक्षा चार का छात्र आयुष वहां स्मार्टफोन लिए दिख गया। उसे देखते ही CM ने पूछा सेल्फी नहीं लोगे क्या? बस फिर क्या था परिवार के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ले ली।

ये भी पढ़ें- पंकज सिंह को गोरखपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया

ये भी पढ़ें- 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018: सीट बेल्ट-हेलमेट दिवस पर नियमों का पाठ

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक का पति एसपी से बोला- पीएम मोदी से कहकर बर्खास्त करवा दूंगा

ये भी पढ़ें- बीकेटी तहसील में दबंग लेखपाल ने लहूलुहान करने के बाद युवक का तोड़ा हाथ

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 दिनों में 34 रैलियों को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की हो रही मौत

Related posts

गौकशी करते चार गौकश गिरफ्तार,गौमांस बरामद।

Desk
3 years ago

मंत्री अनुपमा जायसवाल विपक्ष के सवाल में फंसी, स्वेटर के टेंडर के मामले में जवाब पर विपक्ष संतुष्ट नहीं, विपक्ष लगा रहा है स्वेटर टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना कर रहे सरकार का बचाव।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लग्जरी गाड़ी से बकरी चोरी करते पकड़ी गई महिला

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version