Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया 112 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

CM Yogi Laid Foundation Stone of 112 Projects in Gorakhpur

CM Yogi Laid Foundation Stone of 112 Projects in Gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में 112 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 923.86 लाख रूपये की 112 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और संबोधन के बाद उन्होंने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के वितरण के साथ विभिन्न पेंशन योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को कंबल के साथ प्रमाण पत्र भी दिया। स्वागत भाषण गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और आभार ज्ञापन नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विधायक फतेह बहादुर सिंह, शीतल पांडेय, महेंद्र पाल सिंह, संत प्रसाद व विमलेश पासवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री ई. पीके मल्ल आदि मौजूद रहे।

यहाँ के बाद सीएम ने रामगढ़ ताल के सामने नुमाईश ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने साजिश के तौर गोरखपुर की तमाम विकास योजनाओं पर विराम लगा दिया गया था। सैकड़ोंं लोगों को रोजगार देने वाली फर्टिलाइजर फैक्ट्री बंद हो गई लेकिन उसकी किसी ने सुध नहीं ली। पहले केंद्र और फिर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी तो देश और प्रदेश के अलावा गोरखपुर में विकास की नींव पड़ी और आज बदलता और चमकता गोरखपुर लोगों के सामने है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही यदि तत्कालीन सरकारों ने विकास की ओर ध्यान दिया होता तो आज देश व प्रदेश की सूरत ही कुछ और होती लेकिन उनकी सोच ही सकारात्मक नहीं थी। चूंकि सकारात्मक सोच की अभिव्यक्ति से ही विकास का ढांचा खड़ा होता है, इसलिए विकास का मार्ग ही अवरुद्ध हो गया। केंद्र में जब भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ देने के संकल्प के साथ सत्ता में आई तो विकास की जो गंगा बही, वह धरातल पर साफ तौर पर दिखने लगा है। योगी ने गोरखपुर में चल ही विकास की परियोजनाओं को बारी-बारी से गिनाया और उससे बदलते गोरखपुर की तस्वीर से लोगों को रूबरू कराया।

सीएम ने कहा कि अब तक दिव्यांगों को मानव चालित ट्राइ साइकिल का वितरण ही होता रहा है। पहली बार जब पात्र दिव्यांगों को समारोहपूर्वक मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल मिली तो उनके चेहरे खिल उठे और वह चहकते दिखे। जब वह ट्राइ साइकिल पर सवार हुए तो वह भाव-विभोर हुए और सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि उनके हौसले को पंख मिल गए हैं। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को 140 मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल, 300 ट्राइ साइकिल, 200 व्हील चेयर, 400 बैशाखी, 50 ब्लाइंड छड़ी, 400 कान की मशीन, 500 कृत्रिम अंग और 19330 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 1069 लोगों को विधवा पेंशन योजना और 1457 लोगों को शादी अनुदान दिया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बीजेपी सरकार से युवा, किसान और देश की जनता है न खुश: संघप्रिय गौतम

UPORG DESK 1
6 years ago

आतंकवादियों पर और उनके अकायों के खिलाफ की जाएगी बड़ी कार्रवाई: राज्यपाल कल्याण सिंह

UP ORG Desk
6 years ago

शिवपाल-अखिलेश की पार्टियों का ज्योतिषाचार्य ने किया विश्लेषण, ग्रहोंनुसार बदलेगी स्थिति

Shashank
6 years ago
Exit mobile version