लखनऊ: कुंभ के लिए नि:शुल्क भगवा बसों को आज सीएम योगी दिखाएँगे हरी झंडी
Shivani Awasthi
उत्तर प्रदेश में आज से परिवहन निगम की 51 भगवा बसें चलना शुरू होंगी. ये बसें आगामी कुंभ मेले के मद्देनज़र शुरू की गयी हैं. बता दें की कुंभ में पहली बार निशुल्क बस सेवा का संचालन किया जा रहा है.
लखनऊ में आज से चलेगी परिवहन निगम की भगवा बसें.
पूरे प्रदेश से हो रही भगवा बसों की शुरुआत.
मुख्यमंत्री योगी आज 51 भगवा बसों को दिखाएंगे हरी झंडी.
कुंभ में भगवा बसे निःशुल्क चलाई जाएगी.
5 जिलों में चलेगी भगवा बस:
लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर में चलेगी भगवा बस.
बता दें कि 2019 में कुंभ मेले के दौरान चलेंगी निशुल्क 500 शटल बसे
परिवहन निगम की बसों के माध्यम से भी जाएंगे श्रद्धालु
कुंभ में पहली बार किया जा रहा है निशुल्क बस सेवा का संचालन
500 में से 51 बसों को आज हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री.
यूपी में परिवहन निगम के बेड़े में 5 महीनों से लगातार हर माह शामिल हो रही 250 बसें.
250 सीएनजी निगम बस और 72 अनुबंधित सीएनजी बस होगी शामिल.