धर्म नगरी काशी शुरू से ही अपने मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए जानी जाती है। वहीं वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमन्त्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में मेहमानों को मेजबानी खुद पीएम द्वारा करना भी एक बड़ी बात है.

वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन:

इसी कड़ी में जनवरी 2019 में 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन वाराणसी में होने जा रहा है. 21,22 और 23 जनवरी को 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर पीएम मोदी ख़ुद भी काशी में मौजूद होंगे.

इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ भी लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहते है। ताकि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे।

यही वजह है कि सीएम योगी वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे के आज दूसरे दिन के कार्यक्रम के अंत में वाराणासी के बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे थे.

आतिथ्य मोबाइल एप्प का किया शुभारंभ:

सीएम योगी ने सबसे पहले यहां निरीक्षण किंया फिर सेंटर के कन्वेंशन हॉल में प्रवासी भारतीय दिवस के एतिहासिक अवसर पर जनसहभागिता पर संवाद करते हुए काशी आतिथ्य मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=”” font_weight=”bold” font_style=”italic”]इस एप्प के माध्यम से काशी वासियों को अतिथि प्रवासियों का स्वागत और सत्कार का मौका मिलेगा. [/penci_blockquote]

बनारस के आमजन जो प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर अपने घरों में अतिथियों को ठहरवाना चाहते हैं, इस एप्प पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अतिथि के स्वागत और ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सकते है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Mabtq5J6N8o” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/pravasi-bhartiy-diwas.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सुविधाजनक दर्शन के लिए भी एप्प लांच

मेहमानों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्शन सुगम दर्शन एप्प का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री योगी ने किया।

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=”” font_weight=”bold” font_style=”italic”]इस ऐप में ऑनलाइन दर्शन और सभी आरतियों की बुकिंग की जा सकती है और स्कॉर्ट दर्शन भी कराया जाएगा. वृद्ध लोगो के लिए ये खास सुविधा है. इसका शुल्क 300 रुपया होगा।[/penci_blockquote]

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=”” font_weight=”bold”]सीएम योगी का संबोधन:[/penci_blockquote]

  • सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के लिए आयोजित पहली बैठक में सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है।
  • [penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=”” font_weight=”bold” font_style=”italic”]प्रवासी भारतीय दिवस 21,22 ,23 जनवरी को काशी धरती पर आयोजित होना है. पूरी दुनिया से 7 से 8 हजार लोग आएंगे । पूरी दुनिया को काशी की संस्कृति दिखाने का अवसर होगा।[/penci_blockquote]
  • इसके लिए सभी काशी वासी के लिए जनसहभगिता हो।
  • इसके लिए हम आये है तभी कार्यक्रम सफल हो।
  • मेहमान के स्वागत का एक भाव पैदा हो।
  • अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था के लिए एप्प लांच 
  • 2 हजार परिवार होंगे अतिथि सत्कार में साथ

  • सबको प्रयास करना चाहिए तो 2 हजार परिवार ऐसे रजिस्टर्ड हो.
  • जिसके अंदर मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था.
  • ये आयोजन केवल सरकारी आयोजन न बने इसके लिए पीएम चाहते है कि हर वर्ग की जनसहभागिता हो।
  • जनवरी के लिए अभी से तैयारी करके स्वच्छ और सुंदर काशी तैयार करनी हैं।
  • हर चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होता हुआ दिखाई दे।
  • हर वार्ड अतिथि के स्वागत में रंगोली बनाकर सजावट करे।
  • [penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=”” font_weight=”bold” font_style=”italic”]192 देशों से जुड़े हुए तमाम अतिथि आएंगे.[/penci_blockquote]
  • इस अवसर पर वे काशी आना चाहते है.
  • हमारा प्रयास होना चाहिए क उनके देशों के झंडों को लेकर बाइक रैली हो।
  • अच्छा आयोजन होना चाहिए।
  • आज के बाद से कुछ न कुछ आयोजन होते रहना चाहिए।
  • सफाई बेहतरी से हो।
  • [penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=””]भारतीय प्रवासी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं. कई आयोजन समितियों ने कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। इन सब पर सीएम योगी ने विस्तृत चर्चा की.[/penci_blockquote]
  • इन सब की तैयारी अभी से जुटकर करनी होगी।
  • हर चौराहे पर भारत की हर भाषा से जुड़े साइन बोर्ड लगे ताकि मेहमानों को अपनत्व का एहसास हो।
  • आज काशी के लोगो ने अच्छे सुझाव दिए है।
  • मैं सबका स्वागत करता हूँ.
  • हर तबका अपनी अपनी टीम के साथ बैठक कर स्वागत की तैयारी करें।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=pHGvIeTq5yY” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/४.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जनवरी में 3 दिवसीय आयोजन: 

वाराणसी के ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय दिवस का आयोजन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आयोजित होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश को पहली बार इस आयोजन को आयोजित करने का सौभाग्य मिला है. उत्तर प्रदेश को इस विशेष आयोजन के लिए प्रधानमंत्री को हृदय से अभिनंदन.

काशी के अंदर होने वाले 15 वे प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में यह केवल एक सरकारी आयोजन ना बन जाए बल्कि काशी वासियों की बल्कि काशी वासियों की सहभागिता की संयोजन के साथ ऐसे धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ बैठक संपन्न हुई है ।

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”left” author=””]काशी वासियों में प्रवासी भारतीय दिवस धार्मिक और सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ आज बैठक संपन्न हुई।[/penci_blockquote]

अतिथि देवो भवः का उदाहरण बनेगा प्रवासी भारतीय दिवस:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लांच किए गए एप्प के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, अतिथि देवो भवः के भारतीय संस्कारों का एक अद्भुत संगम होगा.

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”left” author=””]प्रवासी भारतीय दिवस की दृष्टि से काशी की अतिथि के नाम से एक एप्प लांच किया गया है, जिसके माध्यम से जो भी व्यक्ति अपने घर में किसी भारतीय प्रवासी को अतिथि के रूप में रखना चाहता हो, उन्हें उस एप्प पर संपर्क करना पड़ेगा.[/penci_blockquote]

सीएम योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है एक बड़ी संख्या में काशी वासियों के घर में हमारे अतिथिगण आ पाएंगे।

उन्होंने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि बहुत से बड़ी संख्या में काशीवासी अपने अतिथियों को स्वागत करने के लिए उत्सुक है.

उन्हें अपने परिवार में अतिथि के रुप में ठहराने और परिवारिक सदस्य के रूप में सम्मान देने के लिए उत्सुक दिखाई दिए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें