Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

काशी वासियों को भी अतिथियों के सत्कार का मिलेगा मौका, CM योगी ने लॉच किया एप्प

CM-yogi-launches-app-for-15th pravasi-bharatiya-divas

CM-yogi-launches-app-for-15th pravasi-bharatiya-divas

धर्म नगरी काशी शुरू से ही अपने मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए जानी जाती है। वहीं वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमन्त्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में मेहमानों को मेजबानी खुद पीएम द्वारा करना भी एक बड़ी बात है.

वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन:

इसी कड़ी में जनवरी 2019 में 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन वाराणसी में होने जा रहा है. 21,22 और 23 जनवरी को 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर पीएम मोदी ख़ुद भी काशी में मौजूद होंगे.

इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ भी लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहते है। ताकि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे।

यही वजह है कि सीएम योगी वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे के आज दूसरे दिन के कार्यक्रम के अंत में वाराणासी के बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे थे.

आतिथ्य मोबाइल एप्प का किया शुभारंभ:

सीएम योगी ने सबसे पहले यहां निरीक्षण किंया फिर सेंटर के कन्वेंशन हॉल में प्रवासी भारतीय दिवस के एतिहासिक अवसर पर जनसहभागिता पर संवाद करते हुए काशी आतिथ्य मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=”” font_weight=”bold” font_style=”italic”]इस एप्प के माध्यम से काशी वासियों को अतिथि प्रवासियों का स्वागत और सत्कार का मौका मिलेगा. [/penci_blockquote]

बनारस के आमजन जो प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर अपने घरों में अतिथियों को ठहरवाना चाहते हैं, इस एप्प पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अतिथि के स्वागत और ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सकते है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Mabtq5J6N8o” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/pravasi-bhartiy-diwas.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सुविधाजनक दर्शन के लिए भी एप्प लांच

मेहमानों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्शन सुगम दर्शन एप्प का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री योगी ने किया।

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=”” font_weight=”bold” font_style=”italic”]इस ऐप में ऑनलाइन दर्शन और सभी आरतियों की बुकिंग की जा सकती है और स्कॉर्ट दर्शन भी कराया जाएगा. वृद्ध लोगो के लिए ये खास सुविधा है. इसका शुल्क 300 रुपया होगा।[/penci_blockquote]

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=”” font_weight=”bold”]सीएम योगी का संबोधन:[/penci_blockquote]

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=pHGvIeTq5yY” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/४.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जनवरी में 3 दिवसीय आयोजन: 

वाराणसी के ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय दिवस का आयोजन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आयोजित होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश को पहली बार इस आयोजन को आयोजित करने का सौभाग्य मिला है. उत्तर प्रदेश को इस विशेष आयोजन के लिए प्रधानमंत्री को हृदय से अभिनंदन.

काशी के अंदर होने वाले 15 वे प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में यह केवल एक सरकारी आयोजन ना बन जाए बल्कि काशी वासियों की बल्कि काशी वासियों की सहभागिता की संयोजन के साथ ऐसे धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ बैठक संपन्न हुई है ।

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”left” author=””]काशी वासियों में प्रवासी भारतीय दिवस धार्मिक और सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ आज बैठक संपन्न हुई।[/penci_blockquote]

अतिथि देवो भवः का उदाहरण बनेगा प्रवासी भारतीय दिवस:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लांच किए गए एप्प के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, अतिथि देवो भवः के भारतीय संस्कारों का एक अद्भुत संगम होगा.

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”left” author=””]प्रवासी भारतीय दिवस की दृष्टि से काशी की अतिथि के नाम से एक एप्प लांच किया गया है, जिसके माध्यम से जो भी व्यक्ति अपने घर में किसी भारतीय प्रवासी को अतिथि के रूप में रखना चाहता हो, उन्हें उस एप्प पर संपर्क करना पड़ेगा.[/penci_blockquote]

सीएम योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है एक बड़ी संख्या में काशी वासियों के घर में हमारे अतिथिगण आ पाएंगे।

उन्होंने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि बहुत से बड़ी संख्या में काशीवासी अपने अतिथियों को स्वागत करने के लिए उत्सुक है.

उन्हें अपने परिवार में अतिथि के रुप में ठहराने और परिवारिक सदस्य के रूप में सम्मान देने के लिए उत्सुक दिखाई दिए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

लखनऊ: मोहनलालगंज में युवक की फावड़े से काटकर हत्या

Sudhir Kumar
7 years ago

नही सुधर रहा लोहिया अस्पताल का महिला विभाग, लापरवाही से थमीं एक और नवजात की सांसें, कल जन्मे बच्चे की आज हुई मौत, परिजनों में रोष, नाराज परिजनों ने जमकर काटा अस्पताल में हंगामा, जन्म के बाद बच्चे को पंखे के नीचे लिटा दिया था, महिला विभाग के डॉक्टर, कर्मचारी बने लापरवाह।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत शानू ने पीएम को लिखा खून से पत्र

Short News
7 years ago
Exit mobile version