संघ के सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वयं सेवकों ने देश के लिए काम किया हैं. उन्होंने अपना सारा जीवन देश को दे दिया.
राजधानी लखनऊ में आज पदमश्री योगेन्द्र और पदमश्री ब्रह्मदेव शर्मा के अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. संस्कार भारती द्वारा आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी शिरकत की. सीएम योगी यहाँ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
सीएम योगी ने दीप प्रज्वलित कर अभिनंदन समारोह का शुभारंभ किया. उनके साथ लखनऊ की मेयर संयुक्त भाटिया और और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी कार्यक्रम में पहुंचे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रचारकों के बलिदान पर बात की.
सीएम योगी के संबोधन की बातें:
-स्वयं सेवकों में देश के लिए काम किया.
-उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों ने अपना सारा जीवन देश को दे दिया.
-पदमश्री का सम्मान बड़ा सम्मान होता है.
-कला और शिक्षा के क्षेत्र में बाबा योगेंद्र और ब्रह्मदेव ने पूरा जीवन समर्पित किया है.
-शिक्षा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत हो ये लक्ष्य हमारा होना चाहिए.
-आरएसएस के दो वरिष्ठ प्रचारकों को सम्मान मिलना गर्व की बात है.
-व्यक्ति के सम्मान से संस्थान भी सम्मानित होता है.
-आज के ही दिन 1975 के देश पर आपातकाल थोपा गया.
-जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया उन्होंने आपातकाल सहा है.
इस दौरान सम्मान प्राप्त करने वाले पदमश्री बाबा योगेन्द्र ने सम्मान के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बहुत विशष्ट लोगों को इस बार पद्मश्री दिया. साथ ही बताया कि गीता का उर्दू में अनुवाद करने वाले अनवर जलालपुरी को भी पद्मश्री मिला.
इस समारोह में पदमश्री से सम्मानित संघ के प्रचारक मौजूद रहे. इसके अलावा सीएम योगी के मंत्री सुरेश राणा और मुकुट बिहारी वर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.