प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आजमगढ़ जिले से देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे यानी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर दिया है. 340 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे 9 जिलों से और कई पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों से होकर गुजरेगा. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री सतीश महाना सहित कई अन्य मंत्री व भाजपा नेता मौजूद हैं.
सीएम योगी का सम्बोधन:
पूर्वांचल की इस धरती पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में यहां की धरती की ओर से प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं.
प्रधानमंत्री बनने के बाद आदरणीय मोदी जी ने पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास के लिए जो रूपरेखा तैयार की उसी शृंखला में गोरखपुर में एम्स और फर्टिलाइजर कारखाने का शुभारंभ करके उस कार्य को आगे बढ़ाया.
प्रधानमंत्री ने काशी को अपने संसदीय क्षेत्र के रूप में चुनकर उन्होंने उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया और काशी को एक नई दिशा देने का काम किया.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल की लाइफ लाइन बनेगा। इस एक्सप्रेस वे के जरिए हम उन जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं, जो लंबे समय से विकास से अछूते थे.
पीएम मोदी पर जनता का विशवास हैं.
एक्सप्रेस वे पूर्वांचल की लाइफ लाइन है.
पीएम मोदी ने पूर्वी भारत, यूपी का विकास किया.
हमारे संकल्प पत्र मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे.
2016 जब एक्सप्रेस वे की नींव नहीं रखी गयी थी लेकिन इसके नाम पर कमिशन खोरी शुरू हो गयी थी.
बिड डालकर कमिशन खोरी हो रही थी.
यूपी मे युवाओं को मिलेगा रोजगार.
11 हजार 836 करोड़ मे बनायेंगे एक्सप्रेस वे.
पिछली सरकार मे गुंडाराज और भ्रष्टाचार था
एक्सप्रेस वे को अयोध्या और प्रयागराज ‘इलाहाबाद’ से भी जोड़ेंगे.
जिन्होंने विकास के नाम पर केवल परिवार का विकास किया, भ्रष्टाचार किया, वो आज विकास के नाम पर हस्यास्पद बयान देते हैं.
सपा-बसपा की सरकारों के विकास विरोधी एजेंडे के कारण पूर्वांचल की जनता विकास की धारा से नहीं जुड़ सकी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरे क्षेत्र में उद्योग-धंधे को बढ़ावा मिलेगा, प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलेगी