सीएम योगी (cm yogi) गोरखपुर और आसपास के जिलों में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं. झूलेलाल मंदिर में पूजन कार्यक्रम के बाद सीएम महराजगंज पहुंचे थे. जहाँ खड़खड़िया घाट पर बाढ़ पीड़ितों को सीएम ने राहत सामग्री बांटी. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सीएम नाव से दौरा कर रहे हैं.
महाराजगंज में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद हैं. वहीँ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कई जिलों के दौरे पर हैं. बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए सरकार ने बाढ़ चौकियों के जरिये स्वास्थ्य सम्बन्धी जरुरी चीजों को उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया है.
कल सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर फ़ैजाबाद और बस्ती में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरित की थी.
राहत कार्यों का जायजा लिया जा रहा है: सीएम
- सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है.
- बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया जा रहा है.
- प्रदेश के 25 जिले बाढ़ से है प्रभावित हैं.
- अम्बेडकरनगर आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित है.
- शासन ने सभी जिला प्रशासन को पर्याप्त धनराशि और राहत सामग्री उपलब्ध कराई है.
- अगर जरुरत पड़ी तो शासन की तरफ से अतिरिक्त धन भी मुहैया कराया जाएगा.
- उसके अलावा प्रयाप्त मात्रा में खाद्यान मौजूद है.
- प्रशासन इस बात का भी ध्यान दे कि पानी उतरने के साथ ही स्वास्थ्य कैम्प लगवाये जायें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें