वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजातालाब सभास्थल का निरीक्षण किया जिसके बाद सीएम योगी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये. जहाँ सीएम योगी अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं.
पीएम मोदी के कार्यक्रम निरीक्षण के लिए काशी में हैं CM योगी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के राजातालाब पहुंचे. सीएम योगी ने यहां पीएम मोदी के सभास्थल का निरीक्षण किया.
जिसके बाद सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिलान्यास व लोकार्पण से जुड़े विभागों के अधिकारियों से भी बात की.
इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बनारस में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी को ईएमयू की भी सौगात देंगे. जिसके बाद सीएम ने ये भी बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर वे काशी में प्रशासनिक व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. निरीक्षण के बाद सीएम योगी सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने वाले हैं. ये अस्पताल यूपी बिहार का अब तक का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल होगा. जिसके बाद यूपी बिहार के रोगियों को इलाज के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा.