Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CM योगी ने दिए गेहूं खरीद, खनन तथा रमज़ान की तैयारियों को लेकर निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शास्त्री भवन में बैठक करते हुए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं खरीद, खाद्यान्न वितरण, खनन तथा रमज़ान की तैयारियों के सम्बन्ध में बात की.

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये दिये निर्देश:

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों तथा अपर पुलिस महानिदेशक से जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में सक्रिय प्रयास कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करते हुए किसानों की उपज की लगातार खरीद कर रही है।

गेहूं की खरीद मामले में कई जनपदों से मिली शिकायत

-उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों से गेहूं की खरीद के लिए 1735 रुपए प्रति कुन्तल का मूल्य निर्धारित किया गया है।
-सीएम ने गेहूं की खरीद मामले में कई जनपदों से मिली शिकायत की भी बात कहीं.
-बता दे कि शाहजहांपुर, लखीमपुर, पीलीभीत, गोण्डा, बस्ती, सिद्धार्थनगर से गेहूं खरीद की शिकायतें मिली हैं।
-उन्होंने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खुद अपने-अपने जनपदों के गेहूं क्रय केन्द्रों का दौरा करें और यह देखे कि गेहूं की खरीद हर हाल में की जाए।

बिचैलियों पर लगे लगाम: सीएम योगी 

-उन्होंने बिचैलियों पर सख्ती से लगाम लगाने के भी निर्देश दिए।
-मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को गेहूं की खरीद सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेनी होगी।
-उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को गेहूं खरीद के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के भी निर्देश दिए।

cm yogi meeting shastri bhavan instruction mining Ramadan preparation

-सीएम ने जिलाधिकारियों को खरीदे गए गेहूं का प्रभावी भण्डारण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-उन्होंने कहा कि गेहूं की तौल इलेक्ट्राॅनिक कांटों पर की जाए और खरीद के लिए टोकन की व्यवस्था भी की जाए ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो।
-खरीद केन्द्रों पर किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

लाभार्थियों के आधार संख्या को तेजी से फीड कराने के निर्देश:

-वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के सभी लाभार्थियों की आधार संख्या को डाटाबेस में तेजी से फीड कराकर सीड कराने के निर्देश दिए।
-उन्होंने कहा कि यह काम जून, 2018 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।
-इसके अलावा पी0डी0एस0 के तहत ई-पाॅस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के लिए आधार फीडिंग पर बात की।
-उन्होंने निर्देश दिए कि नये राशन कार्ड बिना आधार के जारी न किए जाएं।
-साथ ही, आधार की सीडिंग हर हाल में करवायी जाए।
-उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पी0डी0एस0 के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने तथा इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
-उन्होंने पी0डी0एस0 को चुस्त-दुरुस्त बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।

खनन स्थिति की भी की समीक्षा:

प्रदेश में खनन की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खनिजों को सुलभ मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराने के लिए खनन क्षेत्रों की ई-नीलामी की कार्रवाई में तेजी लायी जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बालू और मौरंग के लम्बित लेटर आॅफ इन्टेण्ट के सम्बन्ध में शीघ्र कार्रवाई की जाए।
साथ ही, शेष क्षेत्रों पर ई-नीलामी की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए।
उन्होंने विभिन्न जनपदों से अवैध खनन के सम्बन्ध में आ रही शिकायतों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कई जनपदों से मिल रही अवैध खनन की शिकायतें:

-जनपद सोनभद्र, बांदा, झांसी, गोण्डा तथा फैजाबाद से खनन सम्बन्धित शिकायतें मिल रही हैं.
-इसके लिए सीएम योगी ने इन जनपदों के जिलाधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से रोकने के निर्देश दिए।
-उन्होंने जिलाधिकारियों को लेटर आॅफ इन्टेन्ट के सम्बन्ध में मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
-बस्ती जनपद से बड़ी संख्या में मिल रही शिकायतों के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त बस्ती को मामले की जांच कराकर दो दिन में रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
-उन्होंने जिलाधिकारी सोनभद्र से खनन के पट्टे जारी करने में हो रही देरी के सम्बन्ध में भी जानकारी ली और इन्हें शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।
-सीएम योगी ने झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, बाराबंकी, गोण्डा, फैजाबाद जनपदों के जिलाधिकारियों से भी उनके जनपदों में खनन की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली।
-उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को खनन क्षेत्रों का सम्मिलित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
-सीएम ने कहा कि 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक बालू तथा मौरंग के क्षेत्रों में खनन प्रतिबंधित रहता है। ऐसे में, इन खनिजों का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। इनके मूल्यों की भी माॅनीटरिंग की जाए ताकि इन्हें स्थिर रखा जा सके।

रमजान की तैयारियों की ली जानकारी:

-रमज़ान के मद्देनजर की गई तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान जानकारी ली।
-इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि रमज़ान के दौरान शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।
-सभी पुलिस अधीक्षकों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जनपदों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
-जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि रमज़ान का महीना सौहार्दपूर्ण वातावरण में साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ सम्पन्न हो।
-मुख्यमंत्री जी ने बदायूं, रामपुर, सम्भल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, आजमगढ़, मऊ तथा अलीगढ़ जनपदों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से रमज़ान के लिए की गई तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की।

संवेदनशील क्षेत्रों को करें चिन्हित: सीएम योगी 

-उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जनपदों के संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लें तथा लोगों को त्योहारों तथा पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए मनाने के लिए प्रेरित करें.
-मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रमज़ान के मद्देनजर अपने-अपने जनपदों में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
-साथ ही, सभी धार्मिक स्थलों तथा आयोजन स्थलों पर समुचित प्रकाश, मार्ग प्रकाश, पेयजल तथा सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
-आवश्यकतानुसार टैफिक डायवर्जन के भी प्रबन्ध कर लिए जाएं ताकि यातायात अवरुद्ध न हो।
-उन्होंने आवश्यकतानुसार सी0सी0 टी0वी0 कैमरे तथा ड्रोन कैमरे के प्रबन्ध के भी निर्देश दिए।
-फुट पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए। साथ ही, कण्ट्रोल रूम स्थापित करने तथा असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के भी निर्देश दिए.
-उन्होंने कहा कि त्योहारों को भलीभांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी समुदायों के लोगों से संवाद भी स्थापित किया जाए।

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश:

-मुख्यमंत्री जी ने पुलिस अधीक्षकों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जनपदों में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए।
-उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदों में लूटपाट, डकैती तथा रेप जैसी घटनाओं को रोकने की दिशा में कार्य करें।
-सीएम ने कहा कि डायल-100 के वाहनों का उपयोग निरन्तर पेट्रोलिंग के लिए किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगायी जा सके।
-उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जनपदों में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
-उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपने संस्थानों में कर्मचारी रखने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए प्रेरित किया जाए।

Related posts

अगर देश बंटा नहीं होता तो आज मैं पाकिस्तान का प्रधानमंत्री होता-आजम!

Sudhir Kumar
8 years ago

महेन्द्र नाथ पाण्डेय की चेतावनी पर ओमप्रकाश राजभर ने किया पलटवार

Shivani Awasthi
7 years ago

कैबिनेट मीटिंग: इन प्रस्तावों को मंजूरी दे सकती है ‘योगी सरकार’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version