बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा का दौरा किया. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर बाबा मठ में लैंड हुआ। जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाढ़ पीड़ितों को बांटी जाने वाली राहत सामग्री का जायजा लिया. इसके बाद अपने हाथों से 45 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी।
प्राकृतिक आपदाओं सहित अन्य में भी सरकार दे रही सहायता:
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि उनकी सरकार बाढ़ व अन्य दैवीय आपदाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने सांप काटने, घर गिरने, नाव डूबने पर होने वाली जन दुर्घटनाओं सहित अन्य तमाम पहलुओं पर पीड़ितों को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्णय लिया है.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=edp9pJEzXDY&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/CM-Yogi.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
उन्होंने बताया कि सरकार सभी तरह की सहायता लोगों को पहुंचा रही है.
वहीं पिछली सरकारों से तुलना करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में सर्पदंश, सीवर सफाई, जंगली जानवरों के हमले जैसे मामलों में होने वाली मौत पर पीड़ित परिवारों को कोई सहायता नहीं मिलती थी.
लेकिन अब यही सहायता लोगों को दी जा रही है। हमारी सरकार ने आपदा राहत में इन सब परेशानियों को शामिल किया है.
जन हानि पर आर्थिक मदद देने का आश्वासन:
सीएम योगी ने ये भी बताया कि ऐसे मामलों में होने वाली जन हानि पर 4 लाख की तत्काल सहायता राशि पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के आवास क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, उन्हें हम आर्थिक सहायता आपदा राहत कोष से देते ही हैं। जबकि जिन लोगों के मकान पूरी तरह समाप्त हो जाते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी दिए जा रहे हैं।
पिछले साल 1244 को दी थी सरकारी मदद:
मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि पिछले साल 1244 ऐसे मामले सामने आए थे और 128 मामले वनटांगिया के थे.
उन्होंने कहा कि उन सबको भी मुख्यमंत्री आवास योजना में आच्छादित करके हमने पहली किस्त यहां जारी कर दी है।
मैं विश्वास करूंगा कि इन सभी के आवास प्रशासन समयबद्ध तरीके से बनवा कर दे देगा।
एससी/एसटी एक्ट पर दिया बयान:
- वहीं SC ST मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश के प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए संकल्पित है.
- उन्होंने कहा कि हम जाति मजहब के आधार पर समाज को बांटने के पक्षधर नहीं हैं।
- हमने कानून संरक्षण देने के लिए कानून बनाए हैं.
- कानून का दुरुपयोग किसी भी हाल में नहीं होगा इस बात का आश्वासन भी सबको देते हैं।
- भारत बंद का कोई मतलब नहीं है.
- लोगों की अपनी भावनाएं हैं.
- लोकतंत्र में लोगों को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है।
- सरकार सब की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें