उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 25 अप्रैल को राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी अदित्यानत ने राज्यपाल राम नाईक से आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बात की।
सदन चलाये जाने की तारीखों पर चर्चा हुई:
- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजभवन पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की।
- इस दौरान मुलाकात में योगी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत,
- यूपी विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित भी मौजूद थे।
- राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सदन चलाये जाने की तारीखों पर चर्चा हुई।
- जिसके बाद जल्द ही विधानसभा सदन के सत्र की शुरुआत की घोषणा कर दी जाएगी।
- मंगलवार को योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट की चौथी मीटिंग बुलाई है।
- जिसके बाद सरकार विधानसभा के अपने पहले सत्र की तारीखों की घोषणा कर देगी।
कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पर होगी चर्चा:
- मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मिले थे।
- इस दौरान उन्होंने सदन चलाये जाने की तारीखों पर चर्चा की।
- गौरतलब है कि, मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में भी विधानसभा की कार्रवाई के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
- इसके साथ ही योगी सरकार कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा करेगी।