उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सम्पर्क फॉर समर्थन के तहत राजधानी के कई प्रसिद्ध और अपने अपने क्षेत्रों में निपुण लोगों से मुलाक़ात करने निकले हैं.
4 साल की उपलब्धियों की संकलन पुस्तिका की भेंट:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे में वे आज सुबह सबसे पहले करीब साढ़े 9 बजे पदमश्री डॉ. मंसूर हसन से मिलने इनके आवास पहुंचे.
संपर्क फॉर समर्थन के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मश्री डॉ मंसूर हसन से मुलाकात कर केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों की संकलन पुस्तिका भेंट की.
#लखनऊ : संपर्क फॉर समर्थन के तहत CM @myogiadityanath ने पद्मश्री डॉ मंसूर हसन से मुलाकात कर केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों की संकलन पुस्तिका भेंट की. @CMOfficeUP @UPGovt @BJP4India @imBrajeshPathak pic.twitter.com/LguYSs3Gbf
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 15, 2018
ये हैं सीएम का आज का दौरा:
-पूर्वान्ह 9:30 बजे पदमश्री डॉ0मंसूर हसन हृदय रोग विशेषज्ञ से भेंट करेंगे।
– पूर्वान्ह 09:45 बजे श्री गोपीचंद पांडे (शहीद मनोज पांडे के पिताजी ) से भेंट करेंगे
– पूर्वान्ह 10 :15 बजे पद्मश्री श्री राज बिसारिया थिएटर आर्टिस्ट से भेंट करेंगे ।
– पूर्वान्ह 10:30 बजे मा0 न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त श्री एच एन तिलहरी से भेंट करेंगे
-पूर्वान्ह 10:50 बजे प्रो0 भूमित्रि देव शिक्षाविद ,से भेंट करेंगे।
– पूर्वान्ह 11:15 बजे लेफ्टिनेंट जनरल श्री आर पी शाही से भेंट करेंगे।