उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi mirzapur) शनिवार 3 जून को सूबे के मिर्जापुर और इलाहाबाद जिलों के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक लगातार सूबे के जिलों और मंडलों के दौरे पर हैं।
कमिश्नर हाउस से 10 किमी दूर ही बिजली घंटों से गुल:
- सीएम के मिर्जापुर दौरे पर भी बिजली सप्लाई का बुरा हाल है.
- कमिश्नर हाउस से 10 किमी दूर ही बिजली गुल है.
- इमामबाड़ा और गैबी घाट के नजदीक घंटों से बिजली गुल है.
- ये हाल तब है जब सीएम जिले में हैं.
- शहर के इलाकों में बिजली की ये हालत देख ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई की हालत समझी जा सकती है.
- एक तरफ ऊर्जा मंत्री और सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है.
- वहीँ सीएम की मौजूदगी में बिजली कटौती उनके दावे की पोल खोल रही है.
आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता के बाद मुख्यमंत्री योगी आयुक्त सभागार में पहुंचे.
- मुख्यमंत्री योगी ने जिले की विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की.
- मुख्यमंत्री ने मंडलीय चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद जिला पंचायत की बैठक ली.
- बैठक में सांसद-विधायक के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें