सूबे में भाजपा की सरकार बनी तब से लेकर अभी तक भगवा रंगों में रंगने का सिलसिला जारी है. सब कुछ भगवा रंग में रंगता जा रहा है. एनेक्सी से लेकर सड़क किनारे लगने वाले साइन बोर्ड तक को भगवा के रंग में रंगने का सिलसिला जारी है. रोडवेज बसों को भी भगवा रंग में रंग दिया गया. सीएम योगी के कार्यकाल में एनेक्सी को भगवा रंग में रंग दिया गया है. वहीँ अब बारी नेताओं की है. जो सीएम को खुश करने के लिए उनके दौरे पर या मंच पर भगवा सदरी या भगवा रंग के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं. इस होड़ में यूपी के ब्यूरोक्रेट्स भी पीछे नहीं हैं.
पीलीभीत डीएम (dm sheetal verma) भी भगवा साड़ी में पहुंची.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत का दौरा सोमवार को किया था.
- मंडी समिति में सीएम योगी निरीक्षण करने पहुंचे थे.
- जबकि इस दौरान सदर विधायक भगवा कपड़ों में दिखाई दिए.
- वहीं इस मौके पर डीएम शीतल वर्मा भी भगवा साड़ी में दिखाई दी.
- जिसपर हरे रंग की पट्टी ठीक वैसे ही थी जैसे भाजपा के झंडे पर.
- यूपी के अधिकारी अब योगी आदित्यनाथ के दौरे पर भगवा रंग में रंगे दिखाई देने लगे हैं.
- डीएम शीतल वर्मा का भगवा साड़ी में पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें