उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। सभी पार्टियां इसमें अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। इस चुनाव में प्रचार की शुरुआत करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या से प्रचार की शुरुआत की।
सपा-बसपा पर साधा निशाना :
- उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में प्रचार की शुरुआत सीएम योगी ने अयोध्या से की।
- आज सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में दर्शन किये और उसके बाद जनसभा संबोधित की।
- सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा ने नगरीय इकाइयों में कोई काम नहीं किया था।
- उन्होंने कहा कि इन सरकारों में सिर्फ अपने लोगों को सफाई का ठेका दिया गया था।
- योगी ने कहा कि अयोध्या में इन सरकारों ने सफाई व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था।
- सीएम योगी ने कहा कि हम जन सुविधाएँ देने पर काम कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी पूर्व बहुमत से जीतेगी।
- सीएम योगी ने कहा कि जब भी अयोध्या जाने का अवसर मिला तो ख़ुशी से जायेंगे।
- योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए सबसे पहले हमने ही कदम बढ़ाये।
- उन्होंने कहा कि देश में राम के नाम के बिना कोई काम नही हो सकता है।
- यूपी सीएम ने कहा कि अयोध्या में पहले चरण में चुनाव है इसीलिए यहाँ से चुनाव प्रसार की शुरुआत की।