उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे के राजनैतिक दल अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला चरण 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ दूसरे चरण के लिए 26 नवम्बर को मतदान होना है, जिसके तहत शुक्रवार की शाम तक दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जायेगा, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो जिलों के दौरे पर थे, जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फतेहपुर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने मेयर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
CM योगी के संबोधन के मुख्य अंश:
- व्यापारी को व्यापार के लिए शांतिपूर्ण माहौल चाहिए, जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
- माफियाओं को।चिन्हित करके अभियान चलाया गया है जिसकी वजह से कैराना से पलायन कर चुके व्यापारी वापस लौटे
- व्यापारियों के हितों को देखने के लिए सरकार काम कर रहीं है
- नई औद्योगिक नीति से व्यापारियों को फायदा होगा
- बीजेपी व्यापारियों के हितों के लिए जानी जाती है।