उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे के राजनैतिक दल अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला चरण 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ दूसरे चरण के लिए 26 नवम्बर को मतदान होना है, जिसके तहत शुक्रवार की शाम तक दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जायेगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो जिलों के दौरे पर थे। इसी क्रम में शनिवार 25 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM योगी की पहली जनसभा:
- सूबे में निकाय चुनाव की धमक के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक के बाद एक भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर रहे हैं।
- इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा बाराबंकी जिले में आयोजित की गयी है।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के GIC मैदान में सुबह 10.30 जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM योगी की दूसरी जनसभा:
- बाराबंकी में पहली जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर जिले के दौरे पर पहुंचेंगे।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के बिलोबी मैदान में 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM योगी की तीसरी जनसभा:
- लखीमपुर में तीसरी जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली जिले में पहुंचेंगे।
- जहाँ दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली जिले में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।