Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तूफानी दौरे पर गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, विपक्षियों पर किया करारा प्रहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने तूफानी दौरे में गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेने के साथ भाजपा के विकास के एजेंडा को विस्तार से बताया। आज उन्होंने प्रचार अभियान की शुरुआत कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से की। उनके साथ मंच पर इस दौरान भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल भी थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के किसी पैमाने पर अब गोरखपुर पिछडऩे नहीं पाएगा। गोरखपुर में शीघ्र ही लखनऊ, दिल्ली और मुंबई जैसी सुविधा मिलने लगेगी। विकास की योजनाओं से आमजन का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो जगह पर उप चुनाव में सपा व बसपा की दोस्ती लूट खसोट के लिए हुई है। मुख्यमंत्री ने कैंपियरगंज क्षेत्र के रामचौरा गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सभा में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से आए जितेंद्र यादव, सनवर अली, गोरे निषाद, राजेश यादव, जितेंद्र रामसुमेर यादव, ओंकार साहनी, अमरनाथ सिंह, सदानंद साहनी समेत दो दर्जन लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभा को विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक बजरंग बहादुर सिंह, जयप्रकाश निषाद, भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ल आदि ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने 11 माह में 11 लाख 35 हजार लोगों को आवास, 37 लाख लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया है, जो पूर्ववर्ती सरकारों ने नही किया। प्रदेश के 75 जिलों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जनपद मुख्यालय पर 20 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 16 से 18 घंटे तथा गांवों में 10-12 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। प्रदेश के 65 लाख गररीब परिवारों को निश्शुल्क रसोई गैस कनेक्शन, 25 लाख लोगों को निश्शुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। अब 42 हजार पुलिस की भर्ती का कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में इन्वेस्टर्स मीटिंग में देश के उद्योगपति शामिल हुए थे, जो प्रदेश में उद्योगों का जाल बिछाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कैंपियरगंज के विधायक इस क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराएं। मैं क्षेत्र में उद्योग लगवाने का कार्य करूंगा। अभी हाल में ही इस क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर और वीरबहादुर सिंह के नाम से इंटर कालेज का शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि सबका विकास, सबका साथ काम हो रहा है। अब तो प्रदेश में कानून का राज कायम होगा।

सीएम ने कहा कि गोरखपुर परिक्षेत्र में सड़कों, पुल, और फोर लेन सड़क के साथ रिंग रोड का भी कार्य जारी है। यहां पर बंद खाद कारखाना के चालू होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत गोरखपुर के नौजवानों को रोजगार प्रदान होगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर को एम्स प्रदान किया है। अब आमजनों को चिकित्सा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। आगामी समय में एक लाख भर्ती निकालकर बेरोजगारो को नौकरी प्रदान की जाएगी। शिक्षकों की भर्ती के साथ अन्य विभागो में खाली पदों पर भी भर्ती होगी।

………………………………………………………………………………..

Web Title : CM Yogi public rally Lok Sabha by-elections CampierGanj Gorakhpur
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

कोविड पॉजीटिव नमूने की होगी जीनोम सिक्वेसिंग

Desk
1 year ago

दो पिकप की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, 4 घायल, 100 नम्बर की पुलिस ने अपने गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-सहतवार रोड की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

विद्यार्थी परिषद प्रतिनिधि डिप्टी सीएम से मिले, शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर की मुलाकात, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को सौंपा 3 सूत्रीय ज्ञापन, 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version