Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कौशल विकास जिस तरह से बढ़ रहा है वह एक रिकॉर्ड हैः सीएम योगी

लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल राम नाईक ने किया। इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। बता दें कि यह कार्य़क्रम मई दिवस के उपलक्ष्य में रखा गया है। इस दौरान कौशल विकास विभाग को शुभकामनाएं दी।

मजदूर दिवस की दी शुभकामनाएं

आज मई दिवस है। दुनिया में मजदूरों के लिए समर्पित है।

आज के दिन राष्ट्रीय कौशल विकास के ज़रिए तमाम लोगों को एक मंच दिया जा रहा है।

यहां पर यमाहा और सैमसंग के साथ एमओयू का साइन होने एक बड़ा काम है। जिसके लिए मैं काफी खुश हूं।

कौशल विकास जिस तरह से बढ़ रहा है वह एक रिकॉर्ड है।

ढाई लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।

सरकार जो भी बन पड़ेगा, करेगी। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोजगार प्रदान किया जा सके।

इसी क्रम में हम पहले के काम कर रहे है जिसे नाम दिया गया one डिस्ट्रिक one प्रोडक्ट।

इसके लिए धन की व्यवस्था की गई है।

स्किल डेवलपमेंट की जो ट्रेनिंग शुरू की गई है वह काबिलेतारीफ है।

प्रदेश की सभी 350 तहसीलों को स्किल डेवलपमेंट के लिए तैयार किया गया है।

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के बल पर हम 20 लाख युवाओं को रोजगार देने जा रहे हैं।

सरकार युवाओं के साथ खड़ी है।

तीन वर्ष में 20 लाख युवाओं को जॉब से जोड़ दिया जाएगा।

जब युवा के लिए उसकी प्रतिभा का मोल समझा जाएगा तो किसी भी दशा में युवा निराश नही होगा।

आज का दिन दोे कारणों से महत्वपूर्ण

आज का दिन दो दृष्टि से महत्वपूर्ण है। पहला कि आज कामगारों का दिन है और दूसरा कि आज महाराष्ट्र दिवस भी है। उसकी भी बधाई।

जिस तरह से गांधी जी को स्वछता बहुत प्यारी थी उसी के दृष्टिकोण से गांधी जी की 150 वीं जयंती को सभी जगह शौचालय के निर्माण के लिए यही से राज मिस्त्री की व्यवस्था संभव हो पाई है।

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के बल पर हम 20 लाख युवाओं को रोजगार देने जा रहे हैं

सरकार युवाओं के साथ खड़ी है

तीन वर्ष में 20 लाख युवाओं को जॉब से जोड़ दिया जाएगा

जब युवा के लिए उसकी प्रतिभा का मोल समझा जाएगा तो किसी भी दशा में युवा निराश नही होगा।

स्नातक की डिग्री हासिल करने में प्रदेश की बच्चियों की भागीदारी 51 प्रतिशत है

अब महिलाओं को भी कौशल विकास से ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

ये भी पढ़ेंः 

भाजपा को झटका देने के लिए तैयार है अखिलेश-मायावती का ‘सीक्रेट प्लान’

हापुड़ जिला में 232 एड्स के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

काले झंडे दिखाने के वाले सपाइयों पर डकैती का मुकदमा दर्ज

यूपी का एक ऐसा गाँव, जहाँ 70 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली

Related posts

तस्वीरें: भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा!

Sudhir Kumar
8 years ago

भतीजे द्वारा दरोगा को थप्पड़ मारे जाने पर सभा.वि.प. ने दिया ये बयान!

Mohammad Zahid
7 years ago

RSS द्वारा दलित बस्तियों में फैलाया जा रहा भ्रम-आरक्षण समर्थक!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version