सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा में आंधी तूफान पीडितों का हाल जानने पहुंचे हैं. जिसके बाद सीएम योगी आपदा क्षेत्र का मुआयाना करेंगे. बता दें कि गुरुवार को तेज आंधी और बारिश ने व्यापक तबाही मचाई. जिसके कारण 23 जिलों में 75 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं 87 लोग आंधू-तूफान में घायल हो गए थे . इस दौरान 8 जिलों में 338 मकान क्षतिग्रस्त हुए. वही इस अांधी तूफ़ान में सबसे बुरा हाल आगरा का रहा जहा 36 लोगों की मौत हो गयी.
कर सकते हैं आपदा प्रभावित गांवों का दौरा
सीएम योगी शुक्रवार को ही हेलिकॉप्टर से तकरीबन साढ़े नौ बजे खेरिया एयरपोर्ट पर उतरे. यहां से वो सीधे आगरा के सर्किट हाउस पहुंच गए. जहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया और सुबह पीड़ितों का हाल जानने पहुंच गए. मुख्यमंत्री सुबह जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज और दोपहर में खेरागढ़ तथा फतेहाबाद के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए जा सकते हैं. इसके लिए खेरागढ़ में मंडी समिति में हेलीपैड बनाया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी जिला प्रशासन के साथ मीटिंग कर तूफान से तबाह इलाकों में राहत बचाव कार्य की समीक्षा करेंगे. बैठक के बाद कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
आपदा प्रभावित जिलों को आवंटित किया धनराशि
शाहजहांपुर-50 लाख, सम्भल-10 लाख आवंटित, अमरोहा-35 लाख,पीलीभीत-62 लाख आवंटित, शामली-2 लाख, कुशीनगर को 30 लाख आवंटित किया गया. तो वहीं कानपुर नगर को 102 लाख आवंटित किया गया, फैजाबाद को 35 लाख,एटा को 15 लाख मिला. वही जालौन और कौशाम्बी को 20-20 लाख मिला. कन्नौज और फतेहपुर को 20-20 लाख मिला तो चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर को 5-5 लाख, आगरा को 100 लाख सरकार ने आवंटित किया है. सरकार राहत के लिए और धन मुहैया कराएगी.
अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तूफान से प्रभावित लोगों की हर ससंभव मदद की जाएगी. घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी. ये निर्देश शुक्रवार को आगरा पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को दिए. सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी न रहने पाए। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों को बता दिया जाए कि इस काम को शीर्ष प्राथमिकता से लें।