Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संत कबीर नगर: पूर्वांचल की दृष्टि से PM का कार्यक्रम अहम-CM योगी

CM Yogi reached maghar to reviewing preparations before PM visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को मगहर आ रहे हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री योगी संत कबीर नगर पहुंचे हैं. सीएम योगी ने संत कबीर नगर में प्रधानमन्त्री के आगमन को बहुत महत्वपूर्ण बताया.
संत कबीरदास के 500 वें परिनिर्वाण दिवस और 620वें प्राकट्य उत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जून को मगहर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संत कबी नगर पहुंचे जिसके बाद सीएम गोरखपुर निकल गये.

मगहर पहुंचे सीएम योगी का बयान:

-कबीर के परिनिर्वाण और जन्मदिन के अवसर पर पीएम का आगमन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
-कबीर ने जो संदेश दिया था उसे वैश्विक मान्यता प्रदान करने के लिए पीएम का आगमन महत्वपूर्ण है।
-पीएम महात्मा कबीर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने आ रहे है।
-यह कार्यक्रम इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि दुनिया के 192 देश योग की महान परम्परा को स्वीकार करते है तो यह प्रधानमंत्री जी के कारण है।
-योग के साथ कुम्भ की परम्परा को दुनिया ने जाना।
-UNESCO ने कुम्भ को मान्यता दी।
-भारत की हजारों साल पुरानी परंपरा को मान्यता मिली है यह प्रधानमंत्री की देन है।
-कल का दिन कबीर दास के संदेशो और सामाजिक समरसता, सौहार्द्र के और महान मूल्यों के स्थापना का दिन है।
-मैं यहां पीएम की जनससभा की तैयारियों को देखने और जानकारी लेने आया हूँ।
-पूर्वांचल की दृष्टि से पीएम का कार्यकम महत्वपूर्ण है।
-दुनिया के लिये एक संदेश है।

मगहर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ

PM के दौरे से पहले CM योगी संत कबीर और गोरखपुर दौरे पर होंगे रवाना

Related posts

बाराबंकी: सड़क निर्माण में धांधली ग्रामीणों में आक्रोश, उपमुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी।

UP ORG DESK
6 years ago

हरदोई – हरदोई में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका

Desk
3 years ago

स्नेह मिला, सत्ता नहीं मिली, पर स्नेह सत्ता से ऊपर- अमर सिंह

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version