उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार 12 मई को सूबे के गोरखपुर और देवरिया जिले का दौरा कर रहे हैं. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी देवरिया के टीकमपुर गाँव पहुंचे. जहाँ उन्होंनेbi के परिजनों से मुलाक़ात की. बता दें की शहीद प्रेम सागर के परिजनों ने कहा था जब तक सीएम योगी और पीएम मोदी नही आयेंगे तब तक शहीद का अन्तिम संस्कार नही होगा. जिसके बाद सीएम ने फ़ोन पर परिजनों से को भरोसा दिलाया था की वो शहीद की तेरहवीं से पहले ही परिवार वालों से आकर मिलेंगे.
#देवरिया : CM @myogiadityanath ने शहीद @BSF_India कांस्टेबल प्रेम सागर की समाधि स्थल पर पहुँचकर दी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/jRdIxIRcXB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 12, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर और देवरिया दौरे की मिनट-टू-मिनट जानकारी:
- सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर और देवरिया जिलों के दौरे पर जा रहे हैं।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी दो बार गोरखपुर और एक बार देवरिया के दौरे पर जा चुके हैं।
- इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी शाम 4 बजे 5 केडी से निकलकर अमौसी एयरपोर्ट जायेंगे।
- जहाँ से शाम 4.25 बजे मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- शाम 5.05 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- गोरखपुर एयरपोर्ट से सीएम योगी देवरिया के भाटपाररानी पहुंचेंगे।
- वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5.30 बजे टीकमपुर गाँव जायेंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद प्रेम सागर के परिजनों से मिलेंगे।
- परिजनों से मिलने के बाद सीएम योगी 6.00 बजे टीकमपुर हैलीपैड पहुचेंगे।
- जहाँ से सीएम योगी 6.10 बजे गोरखपुर के लिए निकलेंगे।
- शाम 6.30 बजे सीएम योगी एमपी पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे।
- करीब 6.40 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ धाम मंदिर पहुंचेंगे।
- गोरखनाथ धाम मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....