सोमवार, 17 अप्रैल को देश के 8वें और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर की 91वीं जयंती है, जिसके तहत सूबे की राजधानी लखनऊ में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में यूपी विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक का विमोचन किया।
‘संसद में दो टूक: राष्ट्रवाद और चंद्र शेखर’ का हुआ विमोचन:
- सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री पर आधारित किताब का विमोचन किया।
- किताब का नाम ‘संसद में दो टूक: राष्ट्रवाद और चन्द्र शेखर’ है।
मुख्यमंत्री योगी पहुँचे विधानसभा:
- देश के 8वें प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर की 91वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
- जिसके तहत यूपी विधानसभा में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुँच चुके हैं।
- इसके साथ ही विधानसभा में किताब के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव मौजूद हैं।
- इसके अलावा कार्यक्रम के विशेष अतिथि यूपी विधानसभा के स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित हैं।
- साथ ही कार्यक्रम में विधायक राजा भैया भी मौजूद हैं।
- पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन यूपी विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है।