लखनऊ में हज हाउस का रंग भगवा कराने के मामले में हज कमेटी के सचिव आरपी सिंह को सचिव पद से हटा दिया गया है। दरअसल राज्य संपत्ति विभाग की ओर से 5 जनवरी को हज हाउस को भगवा रंग में रंग दिया गया था। इसी मामले मे सीएम योगी ने कार्रवाई करते हुए आरपी सिंह को सचिव पद से हटा दिया।
हज हाउस के भगवाकरण मामले में योगी सरकार ने की कार्रवाई
आपको बता दें कि बीते दिनों में प्रदेश में सरकारी दफ्तरों को भगवा करने की लहर चल पड़ी थी। प्रदेश के कई सरकारी विभाग को भगवा कर दिया गया था। इस मामले में सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी। विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर भगवा रंग करने के मामले में हमला भी बोला था। लगातर किसरकिरी होने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देश पर सरकार ने आखिर कार सचिव को हटा दिया।
वहीं हज हाउस के भगवा करने को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गयी थी। बीते दिनों अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सचिव आरपी सिंह को कारण बताओं नोटिश भी भेजा गया था। जिसें हज हाउस को बिना सहमति के बगैर भगवाकरण किये जाने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा था। इसी मामले में सीएम योगी ने आज आरपी सिंह को सचिव पद से हटा दिया।
विपक्षी पार्टियों ने बोला था हमला
ज्ञात हो कि हज का रंग बदले जाने पर यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा था कि ऐसी चीजों में विवाद की कोई आवश्यकता नहीं है।
भगवा एक ऊर्जावान और उज्ज्वल दिखता रंग है, इससे इमारत सुंदर दिखती है।
वहीं सपा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी रंग बदलने के लिए जानी जाती है।
साजन ने कहा कि वो केवल अपनी गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए ऐसा कर रही है।
जबकि ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड ने इसपर नाराजगी जाहिर की थी।