उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार 15 मई से हो चुकी है, गौरतलब है कि, 17वीं विधानसभा में सत्र के पहले दिन हंगामे के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा था। मंगलवार 16 मई को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है, जिसके तहत यूपी विधानसभा स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन पहुँचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के कानून-व्यवस्था के सवालों का जवाब दिया।
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों का मुख्यमंत्री योगी द्वारा जवाब:
राजनैतिक संरक्षण लेकर अपराध नहीं होंगे:
- विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के कानून-व्यवस्था के सवालों का जवाब दिया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में राजनैतिक संरक्षण को लेकर अपराध नहीं होगा।
- उन्होंने आगे कहा कि, परिवार से पूछिये की पिछली सरकार कैसी थी।
प्रदेश में कानून राज होगा:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, विश्वास दिलाता हूँ कि, उत्तर प्रदेश में कानून का राज होगा।
- उन्होंने आगे कहा कि, अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण नहीं दिया जायेगा।
आपका परिवार खुद को सुरक्षित मानता हूँ:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, अपराधियों के साथ अपराधी जैसा सलूक होगा।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, विपक्ष न माने पर आपका परिवार खुद को सुरक्षित मानता है।
- वहीँ बसपा के एक विधायक के द्वारा जनवरी से लेकर अप्रैल तक के तुलनात्मक आंकड़ों के सवाल पर सीएम ने कहा,
- आप कहें तो 19 मार्च से 19 मई के आंकड़े व्यक्तिगत तौर पर भिजवा दूँ।