उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही बिना रुके लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले करते नजर आ रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार 13 अप्रैल को भी एक बहुत बड़े मुद्दे पर फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने खत्म किया आरक्षण:

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आरक्षण के मुद्दे पर बहुत बड़ा फैसला लेकर आदेश जारी किया है।
  • इस आदेश के मुताबिक, सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले में आरक्षण व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
  • इसके साथ ही सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में भी आरक्षण की व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
  • गौरतलब है कि, इस आरक्षण की व्यवस्था अखिलेश यादव ने शुरू की थी।

मुख्यमंत्री योगी का अन्य आदेश:

  • सीएम योगी ने पीजी में दाखिले को लेकर आरक्षण की व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
  • इसके साथ ही सीएम ने एक और आदेश के तहत गैस कनेक्शन वाले परिवारों को PDS केरोसीन न दिए जाने की बात कही है।
  • सीएम योगी ने कहा है कि, अफसर लाभार्थियों को चिन्हित कर के आपूर्ति को रोकें।

शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चलेगा अभियान:

  • इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर अभियान चलाने की बात कही है।
  • उन्होंने कहा है कि, कब्जाधारियों से जल्द ही मुक्त करायी जायेंगी जमीनें।
  • सीएम योगी ने आगे जानकारी दी कि, कब्ज़ा मुक्ति के लिए भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फ़ोर्स का गठन होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें