उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव का माहौल बना हुआ है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को किया गया था, इसी क्रम में दूसरे चरण का मतदान रविवार 26 नवम्बर को आयोजित किया गया है, जिसके तहत 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, गौरतलब है कि, निकाय चुनाव का तीसरा चरण आगामी 29 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के तहत मुरादाबाद पहुंचे थे। मुरादाबाद के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने एक और चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
प्रदेश में गुंडाराज था दंगे होते थे:
- 8 महीने की सरकार ने प्रदेश के अन्दर अपने काम किए,
- प्रदेश में गुंडाराज था दंगे होते थे,
- प्रदेश में कानून का राज कायम किया
- पिछली सरकारों ने बूचड़खानों के माफियाओं को पाला पोसा,
- अवैध खनन का काम को बंद किया,शिकंजा कसने पर अपराधी प्रदेश से बाहर भागे
- देश का किसान आज खुशहाल,
- 4 लाख नौकरी लेकर हम युवाओं के बीच आ रहे है,
- 8 महीने में 20 लाख लोगों को निशुल्क कनेक्शन दिए,
- एंटी भू माफिया टास्क का गठन किया