मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ स्थित विवेकानंद पालीक्लिनिक एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में सोलर प्लांट का उद्घाटन किया. जिसके बाद सीएम योगी निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ पहुंचे. जहाँ उन्होंने स्वामी विवेकानंद और राम कृष्ण परम हंस को याद करते हुए उनसे प्रेरित होने होने की बात कही.
मुख्यमंत्री का संबोधन:
सोलर ऊर्जा का उपयोग कर हम अपने खर्चे कम कर सकते है.
इसका उदाहरण विवेकानंद पालीक्लिनिक ने दिया है, जहां 500 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है.
सूर्य को इस जगत का पिता कहा गया है.
#Lucknow : मुख्यमंत्री @myogiadityanath पहुंचे रामकृष्ण मठ. @ptshrikant @CMOfficeUP pic.twitter.com/Pk8B5ax1O3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 1, 2018
जो ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत है, वह भगवान सूर्य हैं.
भारत की वास्तविक पहचान दुनिया में भारत के आध्यात्म से है.
स्वामी विवेकानंद हम सबकी प्रेरणा:
भारत की संस्कृति की पहचान वैश्विक स्तर पर बढ़ाने का काम स्वामी विवेकानंद जी ने किया था.
स्वामी विवेकानंद लंबा जीवन नहीं जिए लेकिन जितना जीवन जिए, पूरी समर्पण के साथ संस्कृति और विश्व मानवता के लिए जिए.
स्वामी विवेकानंद हम सबकी प्रेरणा का केंद्र बिंदु हैं.
रामकृष्ण परमहंस का नाम श्रद्धा के साथ लिया जाता है जिन्होंने स्वामी विवेकानंद को प्रेरित किया था.
मनुष्य इस जीव सृष्टि का अनमोल रत्न है.
भारत की महान परंपरा में लोक कल्याण को हमेशा महत्व दिया गया.
रामकृष्ण मिशन ने बहुत बड़ा काम किया:
देश दुनिया के अंदर भारतीयता की पहचान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए रामकृष्ण मिशन ने बहुत बड़ा काम किया है.
रामकृष्ण मिशन में सेवा कार्य को कभी सौदेबाजी से नहीं जोड़ा.
हमारी धार्मिक संस्थाओं को अभी बहुत बड़ा कार्य करना है.
नरेंद्र मोदी ने इस देश के अंदर 10 करोड़ परिवारों को 500000 वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर अभियान को आयुष्मान भारत से जोड़ने का काम किया.
हम केवल सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर रहकर नहीं रह सकते निजी और धर्मार्थ संस्थाओं की इसमें बड़ी भूमिका.
त्रिपुरा में रामकृष्ण मिशन काम कर रहा:
मेघालय में भी रामकृष्ण मिशन काम कर रहा है.
मैं अभी हाल ही में त्रिपुरा गया था, नॉर्थ ईस्ट में सूर्योदय बहुत पहले हो जाता है.
त्रिपुरा में मैने देखा की भाभी रामकृष्ण मिशन काम कर रहा है.
चिकित्सकों और नर्सों की भारी कमी से एक तरफ सभी जूझ रहे हैं.
आज हर एक व्यक्ति जब व्यवसायिक दृष्टिकोण से सोच रहा तो ऐसे में सेवार्थ भाव से काम करना सराहनीय है.
Photos: सोलर प्लांट के उद्घाटन के बाद राम कृष्ण मठ पहुंचे CM योगी
घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार देती है सब्सिडी:
मुझे लगता है कि सोलर पैनल हर घर के ऊपर लग सकता है.
हर परिवार अपने घर के ऊपर सोलर पैनल लगा सकता है, सरकार उसमें सब्सिडी भी देती है.
1 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश में नगर निगमों में LED लाइट बदलने का काम किया है
9 लाख 65 हजार LED स्ट्रीट लाइट बदलने के लिए ईएसएल के साथ हमने एमओयू किया.
अब तक 6 लाख 35 हज़ार LED स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी.
इससे 115 करोड़ रुपए कि बिजली बचा कर राजस्व लाभ हो रहा है.