अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए श्री श्री रविशंकर सुलह की कोशिशें कर रहे हैं. इसी को लेकर कल उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य हिन्दू संगठन के नेताओं से लखनऊ में मुलाकात की थी. वहीँ आज श्री श्री रविशंकर अयोध्या में मुस्लिम पक्षकारों से मिलकर बात करेंगे. इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. जबकि श्री श्री ने कल ही स्पष्ट किया था अभी इस मामले में कोई प्रपोजल नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा था कि दोनों पक्षों से बातचीत कर विवाद को सुलझाने की कोशिशें की जा रही है. वहीँ सीएम योगी ने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात को लेकर बयान दिया है.
सीएम योगी के बयान से श्री श्री को झटका
- सीएम योगी ने कहा कि उनके साथ एक पूर्व परिचित की तरह मुलाकात हुई.
- राम मंदिर के मुद्दे पर कोई खास बातचीत नहीं हुई.
- बातचीत की कोशिश एक अच्छी चीज हो सकती है.
- लेकिन बातचीत से समाधान होता तो बहुत पहले ही हो जाता है, अब शायद बहुत देर हो चुकी है.
- इस बयान को अब श्री श्री रविशंकर की सुलह की कोशिशों को झटके के रूप में देखा जा रहा है.
- वहीँ श्री श्री रविशंकर की कोशिशों से मुस्लिम पक्षकार और अयोध्या के कई महंत भी नाराज हैं.
श्री श्री रविशंकर के अयोध्या दौरे पर वेदांती का बयान
- 25 बार जेल जा चुके है और 35 बार नजर बन्द हुए है श्री श्री रविशंकर.
- श्री श्री रविशंकर को इस मामले में नही पड़ना चाहिए.
- श्री श्री रविशंकर ने हमे कोई फार्मूला नही बताया.
- श्री श्री रविशंकर मन्दिर- मस्जिद एक साथ बनाना चाहते है.
- श्री श्री रविशंकर का फार्मूला हमे मंजूर नही है.
- श्री श्री रविशंकर सिर्फ अपने फ़ायदे के लिए अयोध्या आ रहे है
.
इक़बाल अंसारी का मस्ज़िद-मन्दिर को लेकर बयान:
- इक़बाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का ही हम सम्मान करेगें.
- श्री श्री रविशंकर अयोध्या में दर्शन करे हमको को आपत्ति नही है.
- उन्होंने कहा कि गुजरात और यूपी इलेक्शन के मद्द्देनजर हो रहा सियासी दौरा.
- श्री श्री रविशंकर हमसे मिले हमकों कोई परेशानी की बात नहीं है.
- वहीँ उन्होंने कहा कि सुलह का प्रस्ताव हमको भी नामंजूर है.
- आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इस प्रस्ताव को नामंजूर किया है श्री श्री रविशंकर गलत राजनीति में फंस रहे हैं.