कुंभ को आयोजित करने के लिए मात्र डेढ़ वर्ष का समय था : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे
- तुलसी का पौधा देकर मुख्यमंत्री को किया गया स्वागत
- कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के संबोधन शुरू
- मानवता का सबसे बड़ा समागम है कुंभ
- कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं
- फोटोग्राफी के लिए आप स्वयं प्रेरित हुए इसके लिए बधाई
- वासुदेव कुटुंबकम का सबसे अच्छा उदाहरण कुंभ
- संगम में साइबेरियन पक्षी है एक माह के लिए आते हैं
- संपूर्ण दुनिया के जीव किसी न किसी रूप में प्रयागराज आते है
- कुंभ का सबसे बड़ा महत्व प्रयाग में है
- 71 देशों ने अपना राष्ट्रध्वज को कुंभ में स्थापित किया है
- 6 लाख गांव का प्रतिनिधित्व भी कुंभ में होगा
दुनिया के कई देशों के लोग भी यहां आएंगे
- कुंभ को आयोजित करने के लिए मात्र डेढ़ वर्ष का समय था
- सवा वर्षों में हम लोगों ने कई पुल और अंडर पास बनाए
- 16 सौ से 32 सौ हेक्टेयर में फैला कुम्भ
- पूरी दुनिया में कुम्भ का संदेश जाय इसकी तैयारी की है
- 45 दिन का कार्यक्रम अलौकिक अनुभव का होगा
- पूरे कुम्भ में कहीं पर किसी प्रकार की गंदगी नहीं होगी
- एक एक स्थान पर नज़र रखने के लिए हमने इंतेज़ाम किये हैं
- अक्षय वट के दर्शन को भी हम लोगो ने खोला था
- हमने कुंभ में इस बार सबसे बेहतर व्यवस्था की है
- पार्किंग की व्यवस्था हम लोगों ने की है
- संगम तट से 5 किमी पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की है
- स्वास्थ्य, पेयजल की व्यवस्था की गई है
- आजादी के बाद यह पहला मौका है जब गंगा और यमुना में पर्याप्त जल है
- कुम्भ में देश के अलग-अलग राज्यो से कला संस्कृति वहां पहुंची है
- 26 जनवरी को वाराणसी से प्रयाग के बीच जल मार्ग को खोलने जा रहा है
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]