Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर: सपा, बसपा और कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रहे है- CM योगी

CM Yogi says SP, BSP and Congress are doing negative politics

CM Yogi says SP, BSP and Congress are doing negative politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे हैं. जहाँ सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को बहुत रियायत दी है. उन्होंने 15 महीनों में लाखों आवास बनवाएं. और जनता की बिजली पानी की समस्या को दूर किया. बता दें कि गोरखपुर में आज सभी 75 जिलों के दौरे के बाद पहली सेक्टर प्रवासी बैठक है

सीएम योगी का सम्बोधन:

-आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी को बधाई, सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि.

-गोरखपुर में पहले बिजली नही मिलती थी, आंदोलन करना पड़ता था. अब सभी जनपदो में पर्याप्त बिजली मिलती है

-गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाना और चीनी मिल चालू हो रही है

-नौजवानों के लिए वाटर स्पोर्ट्स और चिड़ियाघर का निर्माण, फोरलेन का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है.

-प्रदेश में 15 महीनों में लाखों मकान और बिजली कनेक्शन सहरी और ग्रामीण लोगो को दिया.

-पहले देश में गरीबी और समस्या थी. उसके बाद केंद्र में मोदी की सरकार आयी.

-4 साल पहले की सरकार विफल थी.

-पाकिस्तान आक्रमण कर रहा था. बेरोजगारी थी.

– अब सभी वर्गों का विकास हो रहा है.

-सबको बिजली,शौचालय, मकान दिया.

-किसानों को बहुत रियायत दी.

-गरीबों के लिए 100 से ज्यादा योजनाये चल रही है.

-अब चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकता है.

-हम लोगो को मोदी जी दुबारा पीएम बनाना है.

-भाजपा वैचारिक और सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ा रही है ,

-सपा,बसपा,कांग्रेस और वामपंथि नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.

-सेक्टर प्रवासी लोगो की 2019 के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

-निर्वाचन आयोग कहता है कि अभी 52 लाख लोग मतदाता नही है, आप लोग उनको मतदाता बनवाये.

-इस अभियान को बिना भेद भाव के सभी लोगो को bjp से जोड़ना है.

‘कारगिल विजय’ दिवस पर युद्ध वीरों को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

Related posts

एकता व भाईचारे का संदेश देते हुये साइकिल यात्रा लेकर पहुचे आईटीबीपी के जवान

Desk
4 years ago

वाराणसी: तीन महीने तक बंद रहेगा कैंट, यह है वजह

Shivani Awasthi
7 years ago

गैंगरेप के बाद BA की छात्रा की हत्या, शव जलाकर फेंक गए हत्यारे!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version